तरनतारन हलके के 20 गांवों में बनेंगे मॉडल खेल मैदान, ‘आप’ सरकार गांवों की बदल रही है तस्वीर: हरमीत सिंह संधू

3100 खेल मैदान ‘नशों के खिलाफ जंग’ में अहम कदम, मान सरकार युवाओं का भविष्य संवार रही है: हरमीत संधू
मान सरकार का ‘ग्रामीण पुनर्जीवन प्रोजेक्ट’ ऐतिहासिक, तरनतारन के युवाओं को मिलेगा लाभ: ‘आप’ उम्मीदवार संधू

तरनतारन, 25 अक्टूबर 2025

तरनतारन विधान सभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी (‘आप’) के उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू ने भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि सरकार ने ‘ग्रामीण पुनरुद्धार प्रोजेक्ट’  के जरिए गांवों में बदलाव लाने के लिए एक ऐतिहासिक कदम उठाया है, जिसके तहत पूरे राज्य में 3,100 मॉडल खेल के मैदान विकसित किए जा रहे हैं।

इस प्रोजेक्ट के बड़े स्तर और दूरदर्शिता पर प्रकाश डालते हुए संधू ने कहा कि ₹1,194 करोड़ की इस पहल का उद्देश्य सिर्फ खेलों को बढ़ावा देना नहीं है, बल्कि युवाओं की भागीदारी बढ़ाना, नशों की रोकथाम करना और एक रंगला पंजाब का निर्माण करना भी है। उन्होंने कहा, “यह सिर्फ खेल के मैदान बनाने तक सीमित नहीं है। यह हमारे बच्चों को एक स्वस्थ भविष्य देने, हमारे युवाओं को एक सकारात्मक दिशा देने और हमारे गांवों को सम्मान की भावना देने के बारे में है।”

इस प्रोजेक्ट के तहत, तरनतारन जिले में 138 मॉडल खेल मैदान बनाए जाएंगे, जिससे हर बड़े ब्लॉक को फायदा होगा। अकेले तरनतारन विधानसभा हलके के गांवों में 20 खेल मैदान बनेंगे।

संधू ने कहा कि ये 138 आधुनिक खेल मैदान, जिनमें तरनतारन हलके के 20 मैदान भी शामिल हैं, ग्रामीण युवाओं के लिए एक बड़ा विकास साबित होंगे। इनमें बच्चों के लिए विशेष खेल क्षेत्र, महिलाओं के लिए शौचालय, शाम को खेलने के लिए फ्लड-लाइट और फुटबॉल-वॉलीबॉल के लिए बुनियादी ढांचा तैयार किया जाएगा। यह हर छोटी-बड़ी सुविधा मान सरकार की सुरक्षा और सामुदायिक विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

उन्होंने आगे कहा कि इन खेल मैदानों को युवाओं की गतिविधियों का केंद्र बनाया जाएगा। यह कदम मुख्यमंत्री भगवंत मान के ‘नशे के खिलाफ युद्ध’ अभियान के तहत नशा मुक्त पंजाब बनाने के विजन के अनुरूप है। संधू ने कहा, “हमारे युवाओं को खेलों के अवसर देकर, ‘आप’ सरकार नशे की समस्या और युवाओं में सकारात्मक भागीदारी की कमी जैसे मूल कारणों से निपट रही है।”

हरमीत सिंह संधू ने तरनतारन के लोगों से 11 नवंबर को बड़ी संख्या में बाहर निकलकर आम आदमी पार्टी को वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा, “‘आप’ को दिया गया हर एक वोट तरक्की, ईमानदारी और बेहतर भविष्य के लिए वोट होगा। मुख्यमंत्री भगवंत मान के हाथ मजबूत करें और आइए, हम सब मिलकर एक नए, रंगला और खुशहाल पंजाब का निर्माण करें।