’आप’ सरकार गुरु साहिबान के दर्शन और विरासत को समर्पित: हरमीत सिंह संधू

मान सरकार द्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिहाड़े को समर्पित विशाल समागमों की शुरुआत सराहनीय: हरमीत संधू
तरनतारन के लोग भगवंत मान सरकार के पंथक कार्यों पर लगाएंगे मुहर: ‘आप’ उम्मीदवार
‘हिंद की चादर’ को समर्पित समागमों के लिए ‘आप’ सरकार बधाई की पात्र, तरनतारन के लोग सेवा को देंगे वोट: हरमीत सिंह संधू

तरनतारन, 25 अक्टूबर 2025

तरनतारन विधानसभा हलके के उपचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की भरपूर सराहना की है। उन्होंने नौवें पातशाह, ‘हिंद की चादर’ श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिहाड़े को मनाने के लिए समागमों (कार्यक्रमों) की श्रृंखला शुरू करने के फैसले को ऐतिहासिक बताया। संधू ने कहा कि ‘आप’ सरकार ने गुरु साहिब का आशीर्वाद लेकर इन पवित्र समागमों की शुरुआत की है, जिसके तहत आज वरिष्ठ कैबिनेट मंत्रियों ने दिल्ली स्थित गुरुद्वारा सीस गंज साहिब में नतमस्तक होकर अरदास की।

यहां जारी एक प्रेस बयान में हरमीत सिंह संधू ने कहा कि यह गर्व की बात है कि पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा, हरजोत सिंह बैंस, हरभजन सिंह ई.टी.ओ., बलबीर सिंह समेत अन्य मंत्री, सांसद और विधायक लाल किले से नंगे पैर चलकर गुरुद्वारा सीस गंज साहिब में मत्था टेकने पहुंचे। उन्होंने कहा कि मंत्रियों द्वारा भाई मती दास जी, भाई सती दास जी और भाई दियाला जी के पवित्र शहीदी स्थानों पर श्रद्धांजलि भेंट करना यह दर्शाता है कि ‘आप’ सरकार गुरु साहिब और उनके सिखों के बेमिसाल बलिदानों को कितना सत्कार और सम्मान देती है।

संधू ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार सही मायनों में गुरु जी के प्रेम, धर्मनिरपेक्षता, धार्मिक सहिष्णुता और शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व के सार्वभौमिक संदेश पर पहरा दे रही है। उन्होंने कहा कि गुरु साहिब ने मानवता के धार्मिक अधिकारों की रक्षा के लिए दिल्ली में जो कुर्बानी दी, मान सरकार उसी दर्शन को घर-घर पहुंचाने के लिए प्रयासरत है।

हरमीत संधू ने सरकार द्वारा तय किए गए कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि आज से शुरू हुए ये समागम 25 नवंबर को श्री आनंदपुर साहिब में संपन्न होंगे। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा 1 से 18 नवंबर तक पंजाब के सभी जिलों में गुरु साहिब के जीवन और शिक्षाओं को दर्शाते लाइट एंड साउंड शो करवाए जाएंगे। इसके अलावा, गुरु साहिब जी द्वारा बसाए गए कस्बों और शहरों में विशेष कीर्तन दरबार भी होंगे।

उन्होंने कहा कि 19 नवंबर को श्रीनगर (जम्मू और कश्मीर) से विशाल नगर कीर्तन आरंभ होगा, जिसमें कश्मीरी पंडितों का भी शामिल होना गुरु साहिब द्वारा हिंदू धर्म की रक्षा के लिए दी गई कुर्बानी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इसके साथ ही 20 नवंबर को तख्त श्री दमदमा साहिब, फरीदकोट और गुरदासपुर से तीन और नगर कीर्तन आरंभ होंगे, जो सभी 22 नवंबर को श्री आनंदपुर साहिब पहुंचेंगे।

‘आप’ उम्मीदवार ने आगे कहा कि 23 से 25 नवंबर तक श्री आनंदपुर साहिब में होने वाले मुख्य समागमों के लिए “चक्क नानकी” नाम की विशेष टेंट सिटी की स्थापना, सर्व धर्म सम्मेलन का आयोजन, और गुरु जी के जीवन पर आधारित विशेष प्रदर्शनी और ड्रोन शो करवाना सरकार का ऐतिहासिक प्रयास है। उन्होंने बताया कि 24 नवंबर को गुरु तेग बहादुर जी की शहादत को समर्पित पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र श्री आनंदपुर साहिब में बुलाया जाएगा, जिसमें विशिष्ट हस्तियां गुरु साहिब के दर्शन, उनके मानवाधिकारों की रक्षा हेतु दिए बलिदान और धार्मिक स्वतंत्रता पर अपने विचार साझा करेंगी।

हरमीत सिंह संधू ने कहा कि ये समागम मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार की अपनी विरासत और पंथ के प्रति प्रतिबद्धता का सबूत हैं। उन्होंने तरनतारन हलके के लोगों से अपील की कि वे इस उपचुनाव में आम आदमी पार्टी को भारी बहुमत से जिताएं ताकि पंजाब, पंजाबी और पंजाबियत की सेवा कर रहे मुख्यमंत्री भगवंत मान के हाथ मजबूत किए जा सकें और तरनतारन की पवित्र धरती पर विकास की लहर को और तेज किया जा सके।