हरमीत सिंह संधू का पिछली सरकारों पर हमला, कहा- ‘आप’ ने गैंगस्टरवाद और नशों की कमर तोड़ी
एजीटीएफ के गठन और नशा तस्करों की संपत्तियों पर चले बुल्डोज़र ने अपराधियों के हौसले तोड़े: हरमीत सिंह संधू
तरनतारन, 3 नवंबर 2025
आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू ने कहा है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार ने पंजाब से गैंगस्टरवाद और नशों के जाल को तोड़कर राज्य में फिर से अमन-शांति बहाल की है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों की ढीली नीतियों के कारण यह समस्याएं विकराल रूप ले चुकी थीं, लेकिन मान सरकार ने आते ही ‘जुर्म और माफिया’ के प्रति ‘ज़ीरो टॉलरेंस’ की नीति अपनाकर नौजवानों का भविष्य सुरक्षित किया है।
हरमीत सिंह संधू ने कहा कि सरकार द्वारा गठित एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने संगठित अपराध के नेटवर्क को तोड़ने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। इसी सख्ती का नतीजा है कि एनसीआरबी (नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो) के आंकड़ों (2021 की तुलना में 2022) के अनुसार, पंजाब में हत्या, अपहरण और चोरी जैसे गंभीर अपराधों में कमी आई है।
‘युद्ध नशे के विरुद्ध’ अभियान का ज़िक्र करते हुए संधू ने कहा कि हज़ारों नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है और इतिहास में पहली बार, कुछ कुख्यात नशा तस्करों की अवैध संपत्तियों पर बुल्डोज़र चलाया गया। इसके अलावा, पुलिस ने ड्रोन के जरिए होने वाली हथियारों की तस्करी के मॉड्यूल का पर्दाफाश करके और आरडीएक्स, आईईडी व हैंड ग्रेनेड जैसे विस्फोटक बरामद करके राष्ट्र विरोधी तत्वों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है।
उन्होंने कहा कि अपराध को रोकने के लिए भ्रष्टाचार पर वार करना भी ज़रूरी था। एंटी करप्शन एक्शन लाइन (9501200200) शुरू की गई और अपने ही मंत्रियों पर भी कार्रवाई की गई। मुख्यमंत्री द्वारा ज़िलों के एसएसपी और डीसी की व्यक्तिगत जवाबदेही तय करने से पुलिस प्रशासन पहले से कहीं अधिक सक्रिय और जवाबदेह हुआ है।
संधू ने अंत में कहा कि मान सरकार के इस ‘अपराध पर वार’ अभियान का सबसे बड़ा लाभ पंजाब के युवाओं को मिल रहा है। गैंगस्टरों और नशे का जाल टूटने से, युवाओं को एक सुरक्षित और स्वस्थ माहौल मिला है, जहां वे अपराध की ओर भटकने की बजाय अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं।

English






