यूथ अध्यक्ष मानवजीत सिंह के नेतृत्व में छीछरेवाल के नौजवान ‘आप’ के पक्ष में उतरे, 11 नवंबर को ‘आप’ की जीत पक्की
तरनतारन, 4 नवंबर 2025
तरनतारन विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) के यूथ विंग ने उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू के पक्ष में चुनाव प्रचार पूरी तरह तेज कर दिया है। इसी कड़ी में, गांव छीछरेवाल में यूथ क्लब की एक अहम बैठक यूथ अध्यक्ष मानवजीत सिंह के नेतृत्व में हुई।
इस मौके पर बोलते हुए मानवजीत सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी यूथ विंग द्वारा तरनतारन क्षेत्र के विभिन्न गांवों में उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू के पक्ष में घर-घर जाकर चुनाव प्रचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नौजवानों की टीम लोगों को ‘आप’ सरकार की उपलब्धियों के बारे में बता रही है और पार्टी को समर्थन देने की अपील कर रही है।
यूथ विंग के इस अभियान को लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। मानवजीत सिंह ने बताया कि लोगों ने पूरा भरोसा जताते हुए कहा है कि वे आने वाली 11 नवंबर को अपना वोट ‘आप’ को ही डालेंगे। लोगों ने यह भी दावा किया कि वे हरमीत सिंह संधू को तरनतारन से बड़ी बढ़त के साथ जिताकर विधानसभा भेजेंगे।

English






