22 मई दोपहर 12 बजे से 23 मई दोपहर 2 बजे तक संजौली चौक से आईजीएमसी सड़क रहेगी बन्द

शिमला 19 मई , 2021 : उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 115 के तहत निहित शक्तियों का प्रयोग कर आदेश जारी करते हुए बताया कि संजौली चौक से आईजीएमसी सड़क को 22 मई 2021 दोपहर 12 बजे से 23 मई 2021 दोपहर 2 बजे तक पानी की पाईप लाईन बिछाने के कारण बंद कर दी जाएगी। इस दौरान आपातकालीन वाहनों को छोड़कर अन्य वाहनों को वैकल्पिक मार्ग कार्ट रोड़ से परिवर्तित किया जाएगा।