120 एकड़ में बनी पार्किंगों में 25 हजार वाहनों की क्षमता होगी
गुरु नगरी में आने वाली संगत की सुविधा के लिए सेवा भावना से काम करेंगे पुलिस कर्मचारी
श्री गौरव यादव, महानिदेशक पुलिस पंजाब के निर्देशों के अनुसार ट्रैफिक के उचित प्रबंध
चंडीगढ़/श्री आनंदपुर साहिब, 21 नवंबर 2025
श्री आनंदपुर साहिब में धन्न धन्न साहिब श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहीदी शताब्दी समारोहों को सुचारु और सुरक्षित ढंग से संपन्न करवाने के लिए पंजाब पुलिस द्वारा विशेष ट्रैफिक प्रबंधन योजना तैयार की गई है। डायरैक्टर जनरल पुलिस ए.एस. राय ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश के डीजीपी श्री गौरव यादव के निर्देशानुसार सुविधा और सुरक्षा के हर पहलू का ध्यान रखते हुए समागमों के दौरान संगत को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न आए, इसके लिए मजबूत योजना बनाई गई है।
उन्होंने बताया कि समागमों के लिए बनाई गई 120 एकड़ में फैली विशाल पार्किंगों में लगभग 25 हजार वाहनों की क्षमता रखते हुए ट्रैफिक प्रबंध को विभिन्न सेक्टरों में बांटा गया है। पार्किंग क्षेत्रों को मुख्य मार्गों से जोड़ने के लिए अतिरिक्त रास्ते, स्पष्ट साइनबोर्ड और रूट डायवर्जन की व्यवस्था की गई है।
ए.एस. राय ने कहा कि गुरु नगरी में पहुंचने वाली बड़ी संख्या में संगत की सुविधा पंजाब पुलिस की सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। इसी भावना के साथ पुलिस कर्मचारी सेवा के सिद्धांत पर काम करते हुए संगत की मदद के लिए तैनात रहेंगे। समागमों के दौरान ट्रैफिक कंट्रोल रूम 24 घंटे चालू रहेगा और हर सेक्टर का इंचार्ज नियमित रूप से रिपोर्ट करेगा, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके।
उन्होंने यह भी बताया कि सभी रूटों पर अतिरिक्त पुलिस कर्मचारी तैनात किए गए हैं, जो वाहनों की निगरानी के साथ-साथ श्रद्धालुओं को सहायता भी प्रदान करेंगे। इसके अलावा, बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों के लिए विशेष सहायता डेस्क, मेडिकल इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीमें की भी व्यापक तैयारी की गई है।
डायरैक्टर जनरल पुलिस ने कहा कि संगत की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा इस समागम को शांतिपूर्ण व सुचारु ढंग से मनाने के लिए सभी अधिकारी और कर्मचारी पूरे समर्पण के साथ ड्यूटी निभाएंगे।
इस मौके पर श्री ए.एस. राय, डायरैक्टर जनरल पुलिस ट्रैफिक, एडीजीपी एस.एस. परमार, निलंबरी जगदाले डीआईजी, डॉ. नानक सिंह डीआईजी, गुलनीत सिंह खुराना एसएसपी, डॉ. नवदीप अस्तीजा ट्रैफिक एडवाइजर उपस्थित थे।

English






