भगवंत सिंह मान की अगुवाई वाली पंजाब सरकार ने गैंगस्टरवाद पर बड़े स्तर पर लगाम लगाई: कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा

‘युद्ध नशों विरुद्ध’ मुहिम की सफलता के बाद विरोधी पार्टियाँ बौखलाईं : हरपाल सिंह चीमा

चंडीगढ़, 21 नवंबर 2025

पंजाब के कैबिनेट मंत्री स हरपाल सिंह चीमा ने आज पंजाब पुलिस द्वारा नशों के पूरी तरह खात्मे के लिए चलाए गए अभियान ‘युद्ध नशों विरुद्ध’ और गैंगस्टरवाद पर लगाम लगाने में मिल रही सफलता पर अनावश्यक बयानबाज़ी कर रही विरोधी पार्टियों को कड़े शब्दों में घेरा। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई वाली पंजाब सरकार राज्य की शांति और तरक्की के लिए ख़तरा पैदा करने वाले हर नेटवर्क को समाप्त करने के लिए दृढ़ता से वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देशों के तहत गैंगस्टरों, संगठित अपराध सिंडिकेटों और सालों से धड़ल्ले से काम कर रहे ड्रग माफिया के विरुद्ध मिसाल‒क़ायम करने वाली और चौकस कार्रवाई लगातार जारी है।

स हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि पंजाब पुलिस को ‘ज़ीरो टॉलरेंस’ नीति अपनाने, खुफिया कार्रवाइयों को और मज़बूत करने और शांति व जन व्यवस्था को भंग करने की कोशिश करने वालों के विरुद्ध सक्रिय कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। पूरे राज्य में लक्ष्य-आधारित कार्रवाइयाँ, इंटर-विंग तालमेल में बढ़ोतरी और टेक्नोलॉजी आधारित पुलिसिंग सहित नशा छुड़ाने संबंधी पहलकदमियों जैसे कई निर्णायक कदम उठाए जा रहे हैं।

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि पंजाब पुलिस ने 6 अप्रैल 2022 से 18 नवंबर 2025 तक गैंगस्टरों के विरुद्ध अपनी सख़्त कार्रवाई के तहत 310 एफआईआरज दर्ज की हैं। उन्होंने आगे कहा कि इन गतिविधियों के दौरान 300 से अधिक आरोपी ढेर हुए, 30 को निष्क्रिय किया गया, जबकि 3 पुलिस कर्मचारी शहीद हुए और 30 अन्य घायल हुए। उन्होंने बताया कि इन कार्रवाइयों के दौरान अन्य हथियारों के अलावा 511 पिस्तौल और 43 राइफलें बरामद की गईं।

स चीमा ने कहा कि गैंगस्टर अकाली-भाजपा सरकार के दौरान पनपे, जबकि कांग्रेस सरकार ने अपने निजी हितों के लिए उनकी परवरिश की। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस सरकार ने गैंगस्टर मुख्तार अंसारी को एक मामूली मामले में रोपड़ जेल में बंद रखा ताकि उसे राजनीतिक विरोधियों के विरुद्ध इस्तेमाल किया जा सके। उन्होंने कहा कि इसी तरह गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई भाजपा के इशारे पर विरोधी पार्टी के नेताओं और आम लोगों को धमकियाँ दे रहा है।