आम आदमी पार्टी ने राज्य चुनाव आयोग और पंजाब पुलिस के साथ मिलकर समिति और

परिषद चुनावों में व्यापक स्तर पर धांधली की: शिरोमणी अकाली दल
डाॅ. दलजीत सिंह चीमा और स. अर्शदीप सिंह कलेर ने एसईसी के कामकाज की न्यायिक जांच मांगी
आम आदमी पार्टी द्वारा मतदान केंद्रों पर बड़े पैमाने पर की गई हेराफेरी और धांधली की घटनाओं को उजागर किया


चंडीगढ़/ 14 दिसंबर 2025

शिरोमणी अकाली दल ने आज कहा है कि आम आदमी पार्टी ने राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) और पंजाब पुलिस के साथ मिलकर ब्लाॅक समिति और जिला परिषद चुनावों में बड़े स्तर पर धांधली की और साथ ही एसईसी के कामकाज की न्यायिक जांच के साथ-साथ तुरंत हटाने की मांग की है।

शिरोमणी अकाली दल राज्यपाल से भी संपर्क कर कानूनी रास्ता अपनाने के अलावा उनसे इस मामले में कार्रवाई की अपील भी करेगा।

यहां एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता डाॅ. दलजीत सिंह चीमा और स. अर्शदीप सिंह कलेर ने कहा कि राज्य के इतिहास में पहली बार सत्ताधारी पार्टी ने  हथियारों को इस्तेमाल करते हुए  विपक्षी कार्यकर्ताओं पर हमला किया और मतदान केंद्रों पर कब्जा कर बड़े पैमाने पर धांधली की है। उन्होने कहा,‘‘ तरनतारन के काजीकोट, मजीठा के तलवंडी दसौंधा सिंह, बटाला के नौशहरा माजासिंह, मलोट के किंगरा, मजीठा के मधीर, और बावानिया और धर्मकोट में हमारे कई कार्यकर्ताओं पर हमला किया गया और वे बुरी तरह घायल हो गए।’’

डाॅ. चीमा ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के गुंडों ने समन्वित हमलों में कई स्थानों पर गोलीबारी भी कही और तलवंडी और दसौंधा में मतदान कर्मचारियों पर हमला करने के लिए घोषित अपराधियों का इस्तेमाल भी किया गया। उन्होने कहा,‘‘ लोकतंत्र की हत्या की गई है। राज्य चुनाव आयोग पंचायती राज संस्था के चुनावों को निष्पक्ष रूप से कराने में विफल रहा है, बल्कि आम आदमी पार्टी की कठपुतली बना गया है। इससे बुनियादी स्तर पर पंजाबियों का  भरोसा टूट गया और इस स्थिति को सुधारने के लिए तुरंत सुधारात्मक कदम उठाने की जरूरत है।’’

डाॅ. चीमा ने कहा कि पूरी चुनावी प्रक्रिया में साजिश के तहत हेराफेरियां की गई और आप पार्टी के उम्मीदवारों को मतपत्र पहले ही सौंप दिए गए थे। उन्होने कहा,‘‘ भले ही हमने फतेहगढ़ साहिब में आप पार्टी उम्मीदवार अमरिंदर सिंह मदोफल द्वारा मतदान से दस घंटे पहले मतपत्र जारी किए जाने का मुददा राज्य चुनाव आयुक्त राज कमल चैधरी के सामने उठाया था लेकिन इस मामले में कोई कार्रवाई नही की गई।’’

डाॅ. चीमा और स. कलेर ने कहा कि आप सरकार ने सरकारी अधिकारियों पर दबाव डालकर चुनावों में वोटों को रदद भी करवाया। उन्होने बताया कि लुधियाना और राजपुरा में वोटों को रदद किए जाने की व्यापक खबरें सामने आई ताकि आप पार्टी के उम्मीदवारों की जीत को सुनिश्चित किया जा सके।

नेताओं ने यह भी बताया कि मजीठा में  मतपेटियों को ठीक से सील न किए जाने के उदाहरण भी देखे गए। अकाली दल अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने स्वयं लंबी में दिओखेड़ा में मतदान केंद्रों के दरवाजे खुलवाएं जोकि आप पार्टी के गुंडों ने बंद किए हुए थे।