दूसरे सिरो सर्वे के दौरान पंजाब में 24.19 प्रतिशत जनसंख्या पॉजिटिव पाई गई, 96 प्रतिशत लक्षण रहित मिले

शहरी इलाके और महिलाएं कोरोना से अधिक प्रभावित पाये गये
चंडीगढ़, 11 दिसम्बरः
राज्य के 12 जिलों में करवाए गए दूसरे सिरो सर्वे के मुताबिक पंजाब की कुल आबादी में से 24.19 प्रतिशत जनसंख्या कोरोना पॉजिटिव हो चुकी है।
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की अध्यक्षता अधीन हुई उच्च स्तरीय मीटिंग के दौरान स्वास्थ्य सचिव हुस्न लाल ने चुनिंदा जिलों और आबादी के किये गए सर्वे के नतीजे सांझे करते हुये बताया कि कुल 4678 लोगों के साथ बातचीत की गई और उनके खून के नमूने भी लिए गए। इनमें से 1201 व्यक्ति आई.जी.जी. रिऐकटिव (ऐंटीबॉडी) पाये गए जिनमें से सिर्फ  4.03 प्रतिशत में लक्षण पाये गए जबकि 95.9 प्रतिशत लक्षणों से रहित मिले।
शहरी इलाकों में 30.5 प्रतिशत पॉजिटिव दर जबकि ग्रामीण इलाकों में 21.0 प्रतिशत पॉजिटिव दर पाई गई। लुधियाना में इसका सबसे अधिक नुकसान हुआ जिसकी कुल पॉजिटिव दर 54.6 प्रतिशत पाई गई जबकि शहरी क्षेत्रों में यह दर 71.7 प्रतिशत पाई गई। इसके बाद फिरोजपुर, जालंधर और एस.ए.एस. नगर (मोहाली) अधिक प्रभावित हुए। शहरी और ग्रामीण इलाकों में महिलाओं में पॉजिटिव दर अधिक पाई गई।
प्रत्येक जिले को 400 नमूने इक्ठ्ठा करने का जिंमा सौंपा गया था जिनमें से 200 नमूने ग्रामीण इलाकों में से जबकि 200 शहरी इलाकों में से लिए गए थे।