चंडीगढ़,15 अप्रैल:
पंजाब राज्य में आज गेहूँ की खऱीद प्रक्रिया के पहले दिन सरकारी एजेंसियों द्वारा 3119 मीट्रिक टन गेहूँ की खऱीद की गई है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए पंजाब के खाद्य और सिविल सप्लाई मंत्री श्री भारत भूषण आशु ने बताया कि राज्य में स्थित 1867 खऱीद केन्द्रों और 1824 मंडी यार्डों से 3119 मीट्रिक टन गेहूँ की खऱीद सरकारी एजेंसियों द्वारा की गई है।
श्री आशु ने और जानकारी देते हुए बताया कि पनग्रेन द्वारा 860 मीट्रिक टन, मार्कफैड द्वारा 763 टन और पनसप द्वारा 301 टन गेहूँ की खऱीद की गई है, जबकि पंजाब स्टेट वेयरहाऊसिंग कोर्पोरेशन द्वारा 501 मीट्रिक टन गेहूँ की खऱीद की गई है।
केंद्र सरकार की एजेंसी एफ.सी.आई. द्वारा 56 मीट्रिक टन गेहूँ की खऱीद की गई है।
इसके अलावा पनग्रेन द्वारा पंजाब में सार्वजनिक वितरण के लिए 574 मीट्रिक टन गेहूँ की भी खऱीद की गई है।
श्री आशु ने कहा कि खऱीद के 48 घंटे बाद फसल की बनती रकम की अदायगी कर दी जाएगी।

English






