शहीद सैनिकों व अर्ध सैनिक बलों के 317 आश्रितों को अनुकम्पा के आधार पर नौकरियां प्रदान की गई :- ओम प्रकाश यादव

शहीद सैनिकों व अर्ध सैनिक बलों के 317 आश्रितों को अनुकम्पा के आधार पर नौकरियां प्रदान की गई :- ओम प्रकाश यादव 

चण्डीगढ़, 28 जुलाई- हरियाणा के सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण राज्य मंत्री श्री ओम प्रकाश यादव ने कहा कि अक्टूबर, 2014 से अब तक शहीद सैनिकों व अर्ध सैनिक बलों के 317 आश्रितों को अनुकम्पा के आधार पर नौकरियां प्रदान की गई हैं।

        श्री यादव ने कहा कि हरियाणा वीरों की धरती है और देश की सरहदों पर डटा हर दसवां सैनिक हरियाणा से है। प्रदेश की युवा पीढ़ी में देश की रक्षा के प्रति जज्बा है। देश की सीमाओं पर रक्षा करते शहीद हुए प्रदेश के सैनिकों के परिवार वालों को सरकार द्वारा 50 लाख रुपये की राशि प्रदान की जाती है।

        उन्होंने कहा कि प्रदेश से सेना में कमीशन पाने वाले अधिकारियों को उनके कुशल प्रशिक्षण के उपरांत एक लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है। द्वितीय विश्व युद्ध के भूतपूर्व सैनिकों तथा विधवाओं को दी जाने वाली आर्थिक सहायता 1 नवम्बर, 2017 से बढ़ाकर 10 हजार रुपये मासिक की गई है। राष्ट्रीय मिलिट्री कॉलेज देहरादून में पढ़ रहे हरियाणा के छात्रों को दी जाने वाली वार्षिक छात्रवृति की राशि 1 अप्रैल, 2017 से बढ़ाकर 50,000 रूपये प्रतिवर्ष प्रति छात्र की गई।

        राज्य मंत्री ने कहा कि सैनिक स्कूल रेवाड़ी के प्रथम चरण का निर्माण कार्य पूर्ण होने के साथ ही दूसरे चरण का कार्य 60 प्रतिशत पूरा हो चुका है। जल्द ही स्कूल को नए भवन में स्थानांतरित किया जाएगा। इसके साथ ही मातनहेल जिला झज्जर में सैनिक स्कूल का निर्माण कार्य शीघ्र ही शुरू किया जाएगा।