सांसद मलविंदर कंग ने केंद्र सरकार से ‘वीर बाल दिवस’ का नाम बदलकर ‘साहिबजादे शहीदी दिवस’ रखने की अपील की

कंग ने केंद्र सरकार को पत्र लिखने के बाद फिर से लोकसभा में उठाया मामला

नई दिल्ली/चंडीगढ़, 11 दिसंबर 2025

आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद मलविंदर सिंह कंग ने लोकसभा में केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ‘वीर बाल दिवस’ का नाम बदलकर ‘साहिबजादे शहीदी दिवस’ रखकर सिख भावनाओं का सम्मान करने की अपील की है।

सदन को संबोधित करते हुए कंग ने कहा कि 15 दिसंबर से शुरू होने वाला लगभग दस दिनों का समय सिख इतिहास के सबसे पवित्र और दुखद दौर में से एक है, जब चारों साहिबजादे और माता गुजरी जी शहीद हुए थे।

उन्होंने 2022 में भारत सरकार द्वारा छोटे साहिबजादों – बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी, जिनकी उम्र क्रमशः 9 और 7 साल थी – की शहादत की याद में इस दिन को ‘वीर बाल दिवस’ घोषित करने के फैसले की सराहना की और धन्यवाद दिया।

कंग ने जोर देकर कहा कि इस्तेमाल की गई शब्दावली सिख धार्मिक परंपरा और भावनाओं के अनुकूल नहीं है। उन्होंने कहा, “हमारे धर्म में साहिबजादों को ‘बाल’ (बच्चे) नहीं माना जाता। उन्हें बाबा के रूप में पूजा जाता है, जो हिम्मत, कुर्बानी और दिव्य भावना के प्रतीक हैं।”

कंग ने सरकार से सिख आस्थाओं और सदियों पुरानी धार्मिक मर्यादा का सम्मान करते हुए नामकरण में संशोधन करने का अनुरोध किया।

उन्होंने कहा, “मैं माननीय प्रधानमंत्री और भारत सरकार से अपील करता हूं कि ‘वीर बाल दिवस’ की जगह इस दिन का आधिकारिक नाम ‘साहिबजादे शहीदी दिवस’ रखा जाए। इससे सही आध्यात्मिक संदेश पूरी दुनिया में जाएगा।”

उन्होंने जोर देकर कहा कि ऐसा बदलाव न सिर्फ सिख धार्मिक भावनाओं का सम्मान करेगा, बल्कि साहिबजादों की बेमिसाल कुर्बानी को विश्व स्तर पर सच्ची श्रद्धांजलि भी होगी।