5236 ई.टी.टी. अध्यापक भर्ती करने के लिए शिक्षा विभाग ने मांगे आवेदन

चंडीगढ़, 5 जुलाई: पंजाब सरकार के शिक्षा विभाग ने 5236 नए ई.टी.टी. अध्यापक भर्ती करने को मंजूरी दे दी है। पंजाब एजूकेशन रिक्रूटमेंट डिपार्टमेंट द्वारा घर-घर रोजगार योजना के तहत स्कूल शिक्षा विभाग अधीन ईटीटी अध्यापकों के 5236 पदों को भरने के लिए योगय आवेदकों को 24 जुलाई तक अपने आवेदन विभाग की वैबसाइट पर ऑनलाइन भेजने के लिए कहा गया है। विभाग द्वारा आवेदन करने वाले प्रत्येक आवेदक के लिए पंजाब सरकार द्वारा लिया गया पंजाब स्टेट टीचर योगयता टेस्ट-1 (पी.एस.टी.ए.टी.) पास होना लाजमी है। विभाग द्वारा 2307 जनरल, 1309 एससी, 628 ओबीसी, 106 स्पोर्टस, 56 स्वतंत्रता सैनानी, 366 पूर्व सैनिक, 212 विकलांग व 256 ई.डब्लू.एस. कोर्ट में भर्ती की जाएगी। विभाग द्वारा आवेदक को जनरल कैटागरी में 1000 रुपए व एससी कोटे के लिए 500 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है।