राज्य में खरीद के 18वें दिन 524655 मीट्रिक टन गेहूँ की हुई खरीद

चंडीगढ़, 2 मई:
पंजाब राज्य में आज गेहूँ की खरीद के 18वें दिन 524655 मीट्रिक टन गेहूँ की खरीद की गई।
इस संबंधी जानकारी देते हुए पंजाब के खाद्य एवं सिविल सप्लाई विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में 522797 मीट्रिक टन गेहूँ की खरीद सरकारी एजेंसियों द्वारा की गई है जबकि आढ़तियों द्वारा 1858 मीट्रिक टन गेहूँ की खरीद की गई है।
उन्होंने आगे कहा कि पनग्रेन द्वारा 125300 मीट्रिक टन, मार्कफैड द्वारा 120632 मीट्रिक टन और पनसप द्वारा 125854 मीट्रिक टन गेहूँ की खरीदी की गई है जबकि पंजाब स्टेट वेयरहाऊसिंग कार्पोरेशन द्वारा 34259 मीट्रिक टन गेहूँ की खरीदी की गई है। केंद्रीय एजेंसी एफसीआई ने 77480 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की है। इसके अलावा पंजाब में सार्वजनिक वितरण के लिए पनग्रेन ने 39272 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की है।
अब तक राज्य में कुल 8621483 मीट्रिक टन गेहूँ की खरीद की जा चुकी है।