कोविड के 56 नए मामले, 48 लोग हुए स्वस्थ

COVID-19 UPDATE
Update on COVID-19 Vaccine Availability in States/UTs
कोविड के 56 नए मामले, 48 लोग हुए स्वस्थ
कांगड़ा जिला में अब कोविड के एक्टिव केस 404

धर्मशाला, 09 अक्तूबर 2021

कांगड़ा जिला में आज कोविड संक्रमण के 56 नए मामले सामने आए हैंे और 48 कोविड संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं जबकि आज कोरोना के कारण एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु भी हुई है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त, डॉ. निपुण जिन्दल ने बताया कि कांगड़ा जिला में अब कोविड के एक्टिव केस 404 हैं।

और पढ़ो :-एमसीएम ने शासन सुधार, नेतृत्व और संस्थागत प्रबंधन पर विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन किया

उपायुक्त ने कहा कि सरकार तथा जिला प्रशासन कोविड संक्रमण से निपटने के लिए पूरी तरह से सतर्क और सजग है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर भी सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित करें तथा मास्क का उपयोग भी किया जाना जरूरी है और खांसी, बुखार इत्यादि के लक्षण होने पर टेस्ट जरूर करवाएं तथा इस के लिए सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में टेस्ट की सुविधा प्रदान की गई है।