राज्य में 28 अक्तूबर को 693761.54 मीट्रिक टन धान की हुई ख़रीद – आशु

चंडीगढ़, 28 अक्तूबरः

पंजाब राज्य में आज धान की खरीद के 28 अक्तूबर, 2021 को सरकारी एजेंसियो की तरफ से 693761.54 मीट्रिक टन धान की ख़रीद की गई है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये पंजाब के ख़ाद्य एवं सिविल सप्लाई मंत्री श्री भारत भूषण आशु ने बताया कि राज्य की सरकारी एजेंसियाँ की तरफ से अब तक 9395999.15 मीट्रिक टन धान की फ़सल और 46517 मीट्रिक टन मिलरज़ की तरफ से खरीदा गया है।

और पढ़ें :- 1 अप्रैल से पंजाब के किसी किसान-मजदूर को खुदकुशी के लिए मजबूर नहीं होना पड़ेगा: अरविंद केजरीवाल

उन्होंने बताया कि राज्य की मंडियों में अब तक कुल 9686263.31 मीट्रिक टन धान की आमद हुई जिसमें से 9442516.15 मीट्रिक टन धान की फ़सल खरीदी जा चुकी है।
उन्होंने कहा कि विभाग की तरफ से किसानों के 14647.68 करोड़ की राशि क्लियर कर दी गई है।