एमसीएम में 7 दिवसीय-रात्रि एनएसएस शिविर का समापन हुआ

चंडीगढ़, Jan 9, 2024
‘शक्ति: बिल्डिंग पोटेंशियल थ्रू अपस्किलिंग’ विषय पर आयोजित 7 दिवसीय रात्रि एनएसएस शिविर आज मेहर चंद महाजन डीएवी महिला महाविद्यालय, चंडीगढ़ में संपन्न हुआ। समापन सत्र में पंजाब विश्वविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ. परवीन गोयल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए, डॉ. परवीन ने शिविर के दौरान आयोजित विविध गतिविधियों की सराहना की। इस तथ्य पर प्रकाश डालते हुए कि एनएसएस स्वयंसेवक ‘नॉट मी बट यू’ के आदर्श वाक्य की भावना को कायम रखते हैं और अपने से पहले देशहित के प्रति समर्पित रहते हैं। इस अवसर पर स्वयंसेवकों का ज्ञानवर्धन करते हुए डॉ. गोयल ने प्रतिभागियों के साथ एनएसएस लोगो के तीन रंगों व आठ तीलियों के महत्व को साझा किया। उन्होंने कॉलेज की एनएसएस स्वयंसेवक हुसनवीर कौर की सराहना करते हुए बताया कि वह इस वर्ष नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेंगी।
कॉलेज प्राचार्या डॉ. निशा भार्गव ने छात्राओं को राष्ट्र निर्माण में जिम्मेदार नागरिक के रूप में सशक्त बनाने के लिए एनएसएस इकाइयों की सराहना की। उन्होंने यह भी कहा कि कॉलेज की एनएसएस इकाइयों के प्रशंसनीय कार्य को 2018 में पंजाब विश्वविद्यालय द्वारा सर्वश्रेष्ठ एनएसएस इकाइयों के रूप में, 2022 में चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा सर्वश्रेष्ठ कार्यक्रम अधिकारी और 2023 में सर्वश्रेष्ठ एनएसएस स्वयंसेवक के रूप में पुरस्कृत किया गया ।
समारोह की शुरुआत शास्त्रीय नृत्य द्वारा परमात्मा के आह्वान के साथ हुई। प्रतिभागियों ने शिविर के दौरान सीखी गई आत्मरक्षा तकनीकों का प्रदर्शन किया। इसके बाद शिविर की झलकियाँ पेश करने वाला एक वीडियो प्रदर्शित किया गया। इस अवसर पर अंगीकृत गाँव बधेरी में एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा साइबर सुरक्षा पर किए गए सर्वेक्षण की रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई। शिविर के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं और सुश्री एनएसएस को गणमान्य व्यक्तियों द्वारा सम्मानित किया गया।
यह शिविर छात्राओं की आंतरिक क्षमताओं को बाहर निकालने और उनमें व्यावहारिक कौशल, आत्मविश्वास, नवाचार और सहयोग का विकास कर उन्हें सशक्त बनाने का प्रयास करता है। सप्ताह भर चलने वाले शिविर में स्वयंसेवकों ने आत्मरक्षा प्रशिक्षण, प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण सहित कई गतिविधियों जिनमें आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण, ‘वैदिक विचारधारा’ पर उत्साहवर्धक सत्र, सामाजिक उद्यमिता, कहानी द्वारा तनाव प्रबंधन, समय प्रबंधन, जीवन शैली प्रबंधन, निवारक स्वास्थ्य सेवा, साइबर सुरक्षा, योग, चुनावी साक्षरता, अकादमिक लेखन, विकसित भारत पर हैंड पेंटिंग, भोजन बनाने की प्रतियोगिता  और टैलेंट हंट आदि का अनुभव ग्रहण किया ताकि प्रतिभागी संपूर्ण व्यक्तित्व विकास की दिशा में आगे बढ़ें।