75 वें आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा यादवेन्द्र गार्डन पिंजोर  में 10 व 11 अगस्त  को दो दिवसीय राज्य स्तरीय तीज महोत्सव  का आयोजन किया जाएगा

चण्डीगढ़, 9 अगस्त – 75 वें आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा यादवेन्द्र गार्डन पिंजोर  में 10 व 11 अगस्त  को दो दिवसीय राज्य स्तरीय तीज महोत्सव  का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि यह तीज महोत्सव हरियाणा की प्राचीन संस्कृति को पुनर्जीवित किए जाने की दिशा में एक अभिनव प्रयास होगा। कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूहों के हस्तशिल्पियों की प्रदर्शनी एवं उत्पादों के विक्रय के साथ- साथ स्वयं सहायता समूहों को एवं वाहनों की खरीद के लिए ऋण वितरण किया जाएगा। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएगें।
उन्होंने बताया कि पिंजौर में आयोजित होने वाले इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम की विशेषता यह होगी की इसमें आगंतुकों को ग्रामीण हस्तशिल्प की खुबसूरती देखने को मिलेगी। तीज महोत्सव के दौरान सभी 22 जिलों की स्वयं सहायता समूह की सदस्यों द्वारा हस्तनिर्मित उत्पाद विक्रय हेतू उपलब्ध रहेगें। तीज महोत्सव  में जहाँ महिलाओं द्वारा निर्मित बाजरा उत्पादों के स्वादिष्ट व्यजंन होगें, वहीं फुलकारी, ज्वेलरी, चूड़ी, अचार मुरब्बे,  नमकीन, टैडीबियर, बैडशीट और टेराकोटा के विविध उत्पाद देखने को मिलेगें।
प्रवक्ता ने बताया कि  हरियाणा का लोक महोत्सव तीज 10 व 11 अगस्त को उपमण्डल स्तर पर भी आयोजित किया जाएगा। इनमें समूहों सदस्यों द्वारा उत्पादित वस्तुओं का विक्रय करने के अलावा फुटबाल एवं खेल प्रतियोगिताएं  तथा मेहंदी, झूला जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें।
क्रमांक-2021