आयकर भवन, अमृतसर में मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस

राष्ट्र निर्माण में आयकर विभाग की अहम भूमिका – मुख्य आयकर आयुक्त
राष्ट्र की एकता, संप्रभुता और कर्तव्यों के निर्वहन का दिया संदेश
अमृतसर, 26 जनवरी 2026
आयकर विभाग, अमृतसर द्वारा आयकर भवन परिसर में 77वें गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन बड़े हर्षोल्लास एवं देशभक्ति के वातावरण में किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. जी. एस. फणी किशोर, मुख्य आयकर आयुक्त, अमृतसर तथा विशिष्ट अतिथि श्रीमती कोमल जोपाल, मुख्य आयकर आयुक्त रहीं। मुख्य अतिथि को गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया। इसके पश्चात प्रातः 9:00 बजे मुख्य अतिथि ने विशिष्ट अतिथि की गरिमामयी उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने संबोधन में डॉ. जी. एस. फणी किशोर ने देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग एवं बलिदान को नमन किया। उन्होंने देश की अखंडता एवं संप्रभुता बनाए रखने का आह्वान करते हुए कहा कि भारत एक संप्रभु, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष एवं लोकतांत्रिक राष्ट्र है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता केवल अधिकारों का उपहार नहीं, बल्कि कर्तव्यों के निर्वहन की जिम्मेदारी भी है। भारत की सांस्कृतिक एवं धार्मिक विविधता को देश की सबसे बड़ी शक्ति बताते हुए इसे संरक्षित रखने पर बल दिया।
मुख्य अतिथि ने कहा कि आयकर विभाग केवल कर संग्रह करने वाला विभाग नहीं, बल्कि देश के विकास में अहम भूमिका निभाता है। आयकर के माध्यम से एकत्रित धन का उपयोग शिक्षा, आधारभूत संरचना, रक्षा एवं सामाजिक कल्याण के कार्यों में किया जाता है। विभाग द्वारा तकनीक के उपयोग से करदाताओं को पारदर्शी और सुविधाजनक सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, जिससे वे घर बैठे आयकर रिटर्न दाखिल कर सकते हैं और समस्याओं का समाधान कर सकते हैं।
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिसमें आयकर विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके बच्चों ने आकर्षक प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। समारोह में श्री कंवलजीत सिंह, प्रधान आयकर आयुक्त-1, अमृतसर, श्रीमती रतिंदर कौर, अपर आयकर आयुक्त, श्री हिमांशु, अपर आयकर आयुक्त, श्री मेवाराम, सहायक आयकर आयुक्त, बार एवं सी.ए. एसोसिएशन के प्रतिनिधि सहित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एवं सेवानिवृत्त कर्मी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सभी उपस्थितजन देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत दिखाई दिए।