भाजपा ने की एन. जी. ओ. सैल के पदाधिकारियों की घोषणा

चण्डीगढ़ः 3 सितम्बर 2021

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेषाध्यक्ष अरुण सूद ने पार्टी के एन.जी.ओ प्रकोष्ठ की घोषणा की है। इस अवसर पर प्रदेष प्रकोष्ठ कोर्डीनेटर हरीष गर्ग व एन.जी.ओ प्रकोष्ठ प्रभारी जसविन्द्र कौर उपस्तिथ थे।

आज की गई घोषणा के अनुसार अजय सिंगला को प्रदेष संयोजक बनाया गया है। जबकि राजेश मितल, अजय कौषिक व पूजा बखषी को सहसंयोजक बनाए गए हैं। इसके इलावा डॉ. एम.के. विरमानी, विकास गोयल, मुनीष मलहोत्रा, रुपेश  सिंगला, आरती गुप्ता, रनबीर सिंह, ऊषा जैन, संजय कालिया, धनंजय चैहान कार्यकारिणी सदस्य बनाए गए हैं।

इसके साथ ही संकेत बख्शी शहीद भगत सिंह नगर जिला संयोजक, अमित नागर डॉ. अम्बेडकर नगर, जिला संयोजक, महाषरय पंडित दीन दयाल नगर जिला संयोजक, किरणदीप कौर डॉ. श्यामा प्रषाद मुखर्जी नगर, बीरबल गुप्ता राणी झांसी नगर, जिला संयोजक, कसतूरी लाल राणी झांसी नगर, जिला सहसंयोजक और बोबी शर्मा अटल नगर, जिला संयोजक नियुक्त किए गए हैं।

इस अवसर पर प्रदेष अध्यक्ष अरुण सूद ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारीयों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उपरोक्त सभी कार्यकता वरिषठ व अनुभवी कार्यकर्ता हैं तथा इनकी नियुक्ति से पार्टी के संगठानत्मक ढांचे में मजबूती आएगी और यह पार्टी के कार्य को आगे बढ़ाने में सहयोग करेंगे।