ट्रांसपोर्ट माफिया के आगे घुटने टेक सरकारी बस सेवा को बर्बाद कर रही है कांग्रेस सरकार: सरबजीत कौर माणूके

आप ने पंजाब रोडवेज, पनबस तथा पीआरटीसी वर्करों के संघर्ष का किया समर्थन
चंडीगढ़,6 सितंबर 2021
आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब ने सोमवार को पनबस, पीआरटीसी और पंजाब रोडवेज में ठेके और आउटसोर्सिंग पर काम कर रहे वर्करों द्वारा किया गए राज्य स्तरीय चक्का जाम का समर्थन किया है।
ट्रांसपोर्ट कर्मियों के पक्ष में आवाज़ बुलंद करते हुए पार्टी की वरिष्ठ नेता और विपक्ष की उप नेता सरबजीत कौर माणूके ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ट्रांसपोर्ट माफिया के सामने घुटने टेककर सरकारी बस सेवा की बलि चढ़ा रही है।
सरबजीत कौर माणूके ने सोमवार को पार्टी मुख्यालय से जारी एक बयान में आरोप लगाया कि ‘‘पंजाब में निजी ट्रांसपोर्ट माफिया को खुश करने के लिए कांग्रेस सरकार भी उसी तरह सरकारी ट्रांसपोर्ट को डुबो रही है, जिस प्रकार पिछली बादल सरकार ने डुबाया था।’’
उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने बादलों के साथ मिलकर पंजाब रोडवेज और पेप्सू रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (पीआरटीसी) को तबाह कर दिया है, जिस कारण प्रदेश के हजारों नौजवान सरकारी नौकरियों से वंचित हो गए हैं तथा दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी ट्रांसपोर्ट सेवा पूरी तरह ठप हो गई है।
विधायक माणूके ने कहा कि पंजाब रोडवेज और पेप्सू रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन जैसी संस्थाएं कभी पंजाब की शान हुआ करती थीं।जन सेवा के लिए जिन रास्तों को घाटे वाले रूट्स माना जाता था, वहां भी ये संस्थाएं अपनी बसों का संचालन करती थीं।
उन्होंने कहा कि आवाजाही सुविधाओं की हालत यह है कि निजी बस मालिक घाटे वाले रूटों पर बसें नहीं चलाते और सरकारी बसें सेवाएं देने लायक बची नहीं। इससे राज्य के लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
सरबजीत सिंह माणूके ने कहा ‘‘ पंजाब रोडवेज,पनबस तथा पीआरटीसी के हड़ताली वर्करों की ओर से की जा रही रेगुलर करने, सरकारी बेड़े में 10 हजार नई बसों को शामिल करना तथा मामूली केसों में बर्खास्त किए गए वर्करों को वापस नौकरी रखने आदि जैसे मांगे बिल्कुल जायज हैं। उन्होंने कहा कि नौजवानों को सरकारी नौकरी देना तो दूर की बात,सरकार ने कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे कर्मचारियों को ही नियमित नहीं किया। लंबे समय से अल्प वेतन पर काम कर रहे संविदा और आउटसोर्सिंग कर्मियों को सरकार तुरंत नियमित करे।
माणूके ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने दिल्ली में आप सरकार की तर्ज पर महिलाओं के लिए मुफ्त बस सेवा देने का निर्णय तो ले लिया, लेकिन सरकारी बसों के अभाव के चलते यह सुविधा भी मजाक बनकर रह गई है।
उन्होंने कहा कि चक्का जाम के कारण आम आदमी को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा जिसके लिए कांग्रेस सरकार जिम्मेदार है। आप नेता ने कहा कि जांच और धरनों से पंजाब के खजाने को नुकसान हो रहा है, लेकिन कांग्रेस सरकार के कानों पर जूं नहीं रेंग रही है।
उन्होंने कैप्टन अमरिंदर सिंह को कटघरे में खड़ा करते हुए पूछा कि ‘‘एक तरफ तो सरकारी बसें घाटे में हैं,फिर कांग्रेस के राज में बादलों और मजीठिया की बसों की संख्या कैसे बढ़ गई?’’उन्होंने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ दल के बड़े नेता भी ट्रांसपोर्ट माफिया के साथ मिले हुए हैं।
सरबजीत कौर माणूके ने कहा कि आप की सरकार बनने के बाद दिल्ली सरकार की तर्ज पर सरकारी ट्रांसपोर्ट का काय कल्प किया जाएगा। साथ ही ठेकेदारी भर्ती बंद कर रेगुलर भर्ती का प्रबंध किया जाएगा।