सरदार सुखबीर सिंह बादल ने विधेयकों को रदद करने के लिए संसद का सैशन तुरंत बुलाने की मांग की
‘‘ शांतिपूर्ण बंद की पूर्ण सफलता ’’ की सराहना की
शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष और पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सरदार सुखबीर सिंह बादल ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया है कि वे व्यक्तिगत रूप से, तुरंत तथा प्रभावी ढ़ंग से हस्तक्षेप करें और तीनों काले कानूनों को रदद करने के लिए बिना किसी शर्त के किसानों को बातचीत के लिए आमंत्रित करें।
और पढ़ें :-मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दी विश्व पर्यटन दिवस पर शुभकामनाएँ
शांतिपूर्ण बंद की पूर्ण सफलता के लिए देश के किसानों, खासकर पंजाब तथा हरियाणा के लोगों को बधाई देते हुए सरदार बादल ने कहा कि सबने मिलकर सरकार को दिखा दिया है कि कैसे पूरा देश ‘‘अन्नदाता’’ के पीछे मजबूती के साथ खड़ा है।
सरदार बादल ने प्रधानमंत्री से कृषि विपणन संबंधी अधिनियमों को रदद करने के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाने का भी आग्रह किया। उन्होने कहा कि अगर सरकार ने इस मुददे पर अकाली दल की सलाह पर ध्यान दिया होता, जब पार्टी ने न केवल संसद में विधेयकों के खिलाफ मतदान किया था, बल्कि मंत्रिमंडल भी छोड़ दिया और तीनों अधिनियमों के विरोध में शिरोमणी अकाली दल ने भाजपा के साथ गठबंधन तोड़ दिया था, तो आज स्थिति बिल्कूल अलग होनी थी।
उन्होने कहा कि पहले कदम के रूप में सरकार को बिना शर्त और बिना समय गवाय किसान संगठनों को बातचीत के लिए आमंत्रित करना चाहिए। उन्होने दोहराया कि शिरोमणी अकाली दल किसानों के साथ एकजुट खड़ा है।

English






