चंडीगढ़, 28 सितम्बर 2021
हरियाणा के फरीदाबाद में स्थित जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा विद्यार्थियों, तकनीकी कर्मचारियों और संकाय सदस्यों के लिए रेफ्रिजरेशन एवं एयर कंडीशनिंग विषय पर एक सप्ताह का प्रशिक्षण कार्यक्रम आज शुरू हुआ जिसका उद्घाटन कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने किया। इस अवसर पर मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के अध्यक्ष प्रो. राज कुमार, प्रो. संदीप ग्रोवर, प्रो. तिलक राज, कुलसचिव डॉ. एस.के. गर्ग तथा मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के संकाय सदस्य भी उपस्थित थे।

English






