
– निर्मल सिंह को यूथ विंग का ज़िला रोपड़ का इंचार्ज किया नियुक्त
– बसपा के प्रदेशाध्यक्ष जसवीर सिंह गढ़ी ने सिरोपाओ देकर पार्टी में किया स्वागत
जालंधर/रोपड़, 1 अक्तूबर 2021
बहुजन समाज पार्टी पंजाब को उस समय बड़ा बल मिला जब श्री आनंदपुर साहिब विधानसभा क्षेत्र से समाज सेवा में अपनी अलग पहचान रखने वाले समाज सेवी नितिन नंदा ने बसपा में शामिल होने का ऐलान कर दिया।नितिन नंदा का बहुजन समाज पार्टी में शामिल होने पर बसपा पंजाब के प्रधान सरदार जसवीर सिंह गढ़ी द्वारा सिरोपाओ देकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया।
और पढ़ो :-गुरु तेग बहादुर जी के जीवन और शिक्षाओं पर ऑनलाइन इंटर स्कूल कॉलेज घोषणा प्रतियोगिता
इस अवसर पर युवा नेता निर्मल सिंह को बहुजन समाज पार्टी यूथ विंग का ज़िला रोपड़ का इंचार्ज नियुक्त किया गय। इस दौरान बसपा प्रधान जसवीर सिंह गढ़ी ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी को जहां श्री नितिन नंदा के पार्टी में शामिल होने से श्री आनंदपुर साहिब में जबरदस्त लाभ मिलेगा वहीं रोपड़ ज़िले में भी बहुजन समाज पार्टी और भी मजबूती के साथ उभरेगी। स.गढ़ी ने बताया कि आने वाले दिनों में श्री आनंदपुर साहिब

English





