पीड़ित परिवारों के साथ हार्दिक सहानुभूति प्रकट की
चंडीगढ़, 3 अक्तूबर 2021
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने रविवार को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में घटी उस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की कड़ी आलोचना की है जिसमें कथित तौर पर एक केंद्रीय मंत्री के पुत्र ने उन किसानों पर अपनी गाड़ी चढ़ा दी जोकि तीन काले कृषि कानूनों के खि़लाफ़ शांतमयी प्रदर्शन कर रहे थे। इस हादसे में दो किसानों की मौत हो गई और 8 ज़ख़्मी हो गए
और पढ़े :-कर्ज लेकर नहीं बल्कि घातक बिजली समझौते रद्द करके ही पंजाब में सस्ती हो सकेगी बिजली: हरपाल सिंह चीमा
स. चन्नी ने आगे कहा कि इस दर्दनाक और अमानवीय कृत्य की कड़े शब्दों में सभी के द्वारा निंदा की जानी चाहिए। उन्होंने अपने उत्तर प्रदेश के हमरुतबा योगी आदित्यनाथ को इस हादसे के ज़िम्मेदार लोगों के खि़लाफ़ कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा जिससे कि मृतकों के पीड़ित परिवारों को इंसाफ़ मिल सके।
दुखी परिवारों के सदस्यों, रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ दिली हमदर्दी साझा करते हुए मुख्यमंत्री ने परमात्मा के समक्ष अरदास की कि वह इस दुख की घड़ी में इस अपूरणीय क्षति को सहने का बल प्रदान करें और दिवंगत आत्मा को शाश्वत शांति दें।

English






