केंद्र व हरियाणा सरकार ने चलाए गरीब उत्थान को समर्पित कार्यक्रम-सहकारिता मंत्री

COPERATIVE MINISTER
BANWARI LAL

चंडीगढ़, 8 अक्टूबर – हरियाणा के सहकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि पिछले सात वर्षों के दौरान केंद्र व हरियाणा सरकार के कार्यक्रमों का केंद्र बिंदु अंत्योदय यानि अंतिम व्यक्ति का कल्याण रहा है। दोनों ही सरकारों ने गरीब के उत्थान को समर्पित अनेक कार्यक्रम व योजनाएं चलाई।
उन्होंने यह बात आज रेवाड़ी में बाबा कुंदन दास जनसेवा ट्रस्ट, कनूका द्वारा आयोजित अभिनदंन समारोह को संबोधित करते हुए कही।
सहकारिता मंत्री ने ग्रामीणों को नवरात्र की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस पवित्र अवसर पर देवी मां का आशीर्वाद हम सब पर बना रहे ताकि सब खुशहाल हो और मंगलमय जीवन व्यतीत करते हुए क्षेत्र में विकास के भागीदार बने। गांव में हुए जोरदार स्वागत से उत्साहित सहकारिता मंत्री ने युवाओं के लिए ट्रैक, लाइब्रेरी व गांव के विकास कार्यों के लिए 11 लाख रुपए की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की।
सहकारिता मंत्री ने कहा कि 20 वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी सात अक्टूबर को गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे। अपने दो दशकों के कार्यकाल में उन्होंने गरीब कल्याण के लिए सेवा व समर्पण के भाव से अनेक योजनाएं चलाई। प्रधानमंत्री आवास योजना से गरीब परिवारों के सिर पर छत का सपना पूरा हो रहा है वहीं दूसरी ओर आयुष्मान भारत से आज हर जरूरतमंद परिवार पांच लाख रुपए तक सरकारी व निजी अस्पतालों में अपना नि:शुल्क उपचार करा सकता है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने सुशासन व पारदर्शिता में आगे बढऩे का कार्य किया।