हरियाणा के जे. सी. बोस विश्वविद्यालय वाईएमसीए फरीदाबाद के संचार एवं मीडिया तकनीकी विभाग द्वारा मासिक ई-मैगजीन के पोस्टर ‘पिक्सटून’ का लोकार्पण किया गया

JC BOSS
हरियाणा के जे.सी. बोस विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय,फरीदाबाद के चार संकाय सदस्यों का चयन हरियाणा राज्य विज्ञान, नवाचार और प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा अनुसंधान अनुदान के लिए किया गया है

चंडीगढ़, 13 अक्तूबर  2021

हरियाणा के जे. सी. बोस विश्वविद्यालय वाईएमसीए फरीदाबाद के संचार एवं मीडिया तकनीकी विभाग द्वारा मासिक ई-मैगजीन के पोस्टर ‘पिक्सटून’ का लोकार्पण किया गया। यह पोस्टर एनीमेशन ई-मैगजीन का हिस्सा है जिसमें मल्टी मीडिया के विद्यार्थी वीएफएक्स, आर्किटेक्चर, माया, री-इंजन और रंगों के मनोविज्ञान के अतिरिक्त  राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मल्टीमीडिया के क्षेत्र में एनीमेशन से संबंधित कार्य में अपनी दक्षता को निखारेंगे।

पंजाब राज्य ख़ाद्य आयोग द्वारा मिड-डे-मील पकाने की लागत जारी न करने संबंधी विस्तृत रिपोर्ट की मांग

विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि पोस्टर के विमोचन के अवसर पर कुलपति प्रो. डॉ. दिनेश कुमार और कुलसचिव डॉ सुनील कुमार गर्ग के अलावा शिक्षाविद डॉ. देव प्रसाद भारद्वाज, सीएसआईआर की निदेशक प्रो. डॉ. रंजना अग्रवाल भी उपस्थित थी।