चण्डीगढ़ 18 अक्तूबर – हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार के वैज्ञानिकों द्वारा देश का पहला इलेक्ट्रिक-ट्रैक्टर विकसित किए जाने पर पूरे विश्वविद्यालय परिवार को बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि कृषि के क्षेत्र में इलेक्ट्रिक-ट्रैक्टर आने से किसानों की आय में वृद्धि होगी ।
उन्होंने कहा कि कृषि वैज्ञानिक ट्रैक्टर की इस इलेक्ट्रिक-तकनीक को ब्रान्ड के रूप में विश्व बाजार तक लेकर जाएं, इससे ‘‘लोकल से ग्लोबल’’ तक ले जाने का सपना साकार होगा। इसके साथ ही आमजन का इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर रूझान बढ़ेगा। देश और दुनिया में स्वच्छ पर्यावरण व प्रदूषण कम करने में इलेक्ट्रोनिक वाहन उपयोगी सिद्ध होंगे।
श्री दत्तात्रेय ने कहा कि केन्द्र सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण को बढ़ावा देने के लिए फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ हाइब्रिड एंड इलेक्ट्रिक व्हीकल फेम) योजना शुरू की है। केन्द्र सरकार द्वारा इस योजना पर चालू वित्त वर्ष के दौरान 10,000 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जा रही है।। सरकार द्वारा इस योजना के दूसरे चरण को 2024 तक बढ़ाने की घोषणा भी कर दी गई है। उन्होंने कहा कि यह इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने में ऐतिहासिक कदम है।
और पढ़ें : हरियाणा सरकार द्वारा सब्जियों में बांस स्टैकिंग व लोहे की स्टैकिंग का प्रयोग करने के लिए किसानों को 50 से 90 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा
उन्होंने प्रदेश के सभी प्रौद्योगिकी, तकनीकी व कृषि विश्वविद्यालयों को सुझाव दिया है कि वे यातायात व कृषि के क्षेत्र में उपयोग होने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों के अनुसंधान तकनीक विकसित करने की दिशा में सरकार की इस फेम योजना का लाभ उठाएं, जिससे इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण की इस योजना को बल मिलेगा।
इसके साथ-साथ उन्होंने सभी वैज्ञानिकों का आह्वïन किया कि अपने संस्थानों में इस प्रकार के वाहनों की अनुसंधान तकनीक विकसित करके मार्केट में उतारें और विश्व बाजार में भाग लेने के लिए आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि यह निश्चित रूप से युवाओं के लिए रोजगारोन्मुखी कदम होगा।

English






