-लोगों और सरकार के सहयोग के लिए है ‘आप’ की ऑक्सीजन मुहिम, बेवज़्हा घबराए न राजा की सरकार – हरपाल सिंह चीमा
-कोरोना के विरुद्ध जंग में केजरीवाल की तरह सबका सहयोग ले पंजाब सरकार – जरनैल सिंह
मोहाली, 9 सितम्बर 2020
आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब ने मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह और सेहत मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू की ओर से ‘आप’ की ऑक्सीमीटर मुहिम के बारे में की टिप्पणियों का सख्त शब्दों में पलटवार करते जवाब दिया।
बुधवार में प्रैस कान्फ्रेंस के द्वारा मीडिया के मुखातिब होते नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा, पंजाब मामलों के इंचार्ज विधायक जरनैल सिंह और पार्टी के सीनियर नेता डा. बलबीर सिंह ने ‘आप’ की ऑक्सीमीटर मुहिम के लिए तैयार की किट दिखाते हुए सेहत मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू, डाक्टरी शिक्षा मंत्री ओपी सोनी समेत मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह को सीधा जिम्मेदार बताया। इस मौके उनके साथ पार्टी के सीनियर नेता हरचन्द सिंह बरसट और मैडम राज लाली गिल मौजूद थे।
बलबीर सिंह सिद्ध पर पलटवार करते हरपाल सिंह चीमा ने कहा, ‘‘एक अधपढ़, अनजान और वास्तविक्ता से बेखबर व्यक्ति की तरह सेहत मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा है कि ऑक्सीमीटर के बारे में सेहत मंत्री बेहद दुर्भाग्यपूर्ण, दुखद और गैर जिम्मेवारना बयान है, क्योंकि यह मुहिम का मकसद लोगों की जान बचाना, सरकार का सहयोग करना और कोरोना की बीमारी से बचाव और शरीर में ऑक्सीजन के स्तर की अहमीयत के बारे में जागरूक करना है।’’
हरपाल सिंह चीमा ने इस बात पर सरकार की निंदा की है कि एक तरफ ‘आप’ के ऑक्सीमीटर का विरोध कर रहे हैं, दूसरी तरफ ख़ुद 50 हजार ऑक्सीमीटरों का आर्डर दिया है।
चीमा ने कहा, ‘‘पहले ही खस्ता-हाल सरकारी सेहत सेवाओं की कोरोना महामारी ने पूरी तरह पोल खोल दी है। सरकारी सेहत सेवाओं के मामले में बुरी तरह फेल हो चुकी हैं। जब पंजाब सरकार के मंत्री, विधायक, अफसर और डाक्टर तक सरकारी अस्पतालों /कोरोना केयर सेंटरों में इलाज नहीं करवाते तो आम लोगों का यकीन कैसे बनेगा? अगर अभी भी अस्पतालों की जमीनी हकीकत का पता नहीं तो अमरिन्दर सिंह और बलबीर सिंह सिद्धू अपने कांग्रेसी विधायक निर्मल सिंह शुतराना के साथ बात कर लें जो रजिन्दरा अस्पताल से भाग कर प्राईवेट अस्पताल में दाखिल हुए हैं।’’
चीमा ने रजिन्दरा अस्पताल के हवाले से कहा, ‘‘ 7 सितम्बर तक के 48 घंटे में वहीं 55 प्रतिशत मौत का सुन्न करने वाला अंकड़ा सुर्खियां बना है, परंतु इतनी भयानक स्थिति के बावजूद मंत्री ओपी सोनी, बलबीर सिंह सिद्धू या मुख्य मंत्री कुछ नहीं बोले, जबकि इस मामले की जांच करवानी बनती था।’’
हरपाल सिंह चीमा ने इस मामले की हाईकोर्ट की निगरानी में सीबीआई जांच मांगी।
इस मौके दिल्ली में कोरोना के विरुद्ध जंग में ऑक्सीमीटर के अहम योगदान का हवाला देते हुए जरनैल सिंह ने कहा कि लोगों में ऑक्सीजन जांच की जागरूकता के साथ सैंकड़े जानें बचेंगी।
जरनैल सिंह ने बताया कि ऑक्सीमीटर के मुहिम चलाने वाले पार्टी के वालंटियर ‘ऑक्सीमित्रोंं’ को सुरक्षा उपाय के बारे में पूरी प्रशिक्षण दी गई है। मास्क पहन कर ऑक्सीजन जांच करने से पहले और बाद में हाथों को सैनीटाइजेशन की जाएगी। ऑक्सीमीटर साफ किया जाएगा। निश्चित दूरी का ध्यान रखा जायेगा और कोरोना से बचाव के सभी नियमों की पालना की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस महामारी को कोई एक सरकार काबू नहीं कर सकती इस लिए सभी राजनैतिक, सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं का सहयोग लेना जरूरी है। अरविन्द केजरीवाल ने केंद्र सरकार समेत हर एक का सहयोग लेकर ही दिल्ली में इस महामारी को काबू में किया है।
इस मौके डा. बलबीर सिंह ने कहा कि सरकार की नाकामी और लापरवाही के कारण पंजाब में रोजाना 50 से लेकर 100 तक मौतें हो रही हैं और लगभग 2000 नए केस सामने आ रहे हैं। खतरनाक संकेत यह हैं कि कोरोना के साथ मौत की राष्ट्रीय औसत दर सुधर कर 1.7 प्रतिशत हो गई है पंजाब की अधिक कर 4 प्रतिशत तक पहुंच गई है।
‘आप’ नेताओं ने इस बात पर संतोष जताया कि ‘आप’ के दबाव के कारण ‘फार्म हाऊस’ में सो रही सरकार की नींद तोड़ी है।

English






