अनंतः कांग्रेस ने स्वीकार किया कि तीनों विवादास्पद कृषि कानून को तैयार करने के पीछे उसका हाथ था: शिरोमणी अकाली दल

N K Sharma
N K Sharma

देश के किसानों से माफी मांगे कांग्रेस पार्टीश्री एन.केशर्मा

चंडीगढ़/22अक्टूबर 2021

शिरोमणी अकाली दल ने आज कहा है कि आखिकार कांग्रेस ने स्वीकार कर लिया है कि वह तीनों विवादस्पद कृषि कानून बनाने के पीछे थी, जिसके खिलाफ देश के किसान एक साल से अधिक समय से विरोध कर रहे हैं।

यहां एक प्रेस बयान जारी करते हुए शिरोमणी अकाली दल के प्रवक्ता श्री एन के शर्मा ने कहा कि पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिद्धू के ट्वीट्र से बिल्ली थैले से बाहर आ गई है।

और पढ़ें :-परिवहन मंत्री राजा वड़िंग द्वारा बरनाला बस स्टैंड और पी.आर.टी.सी. वर्कशॉप की अचानक चैकिंग

उन्होने कहा कि इन कानूनों को बनाने के पीछे पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का दिमाग था, तथा उनकी तरफ से वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने सभी पॉवर कमेटी की मीटिंग में शामिल हुए थे, जिसने अध्यादेश तैयार किया था तथा जिन्हे बाद में तीनों कानूनों में बदल दिया गया।

श्री शर्मा ने कहा कि अब पीपीसीसी प्रमुख ने स्वयं स्वीकार किया है कि कानून बनाने के पीछे कांग्रेस का हाथ है, इसीलिए उसे देश के किसानों को गुमराह करने के लिए माफी मंागनी चाहिए।

उन्होने कहा कि अब सब लोगों को पता चल गया है कि कानून बनाने के पीछे कांग्रेस का दिमाग था तथा वे लगातार अकाली दल पर हमला करते रहे , जिसने केंद्रीय मंत्रिमंडल छोड़कर किसानों के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया और भाजपा के साथ दशकों पुराना गठबंधन को भी तोड़ दिया। उन्होने कहा कि यह साबित हो चुका है कि कांग्रेस एक ऐसे कृत्य का दोषी  है, जिसके लिए वह दूसरों को दोषी ठहरा रही है।

श्री शर्मा ने कहा कि देश के लोग विशेषकर पंजाब के किसान इन कानून को बनाने के लिए कांग्रेस पार्टी को कभी मफ नही करेंगें। उन्होने कहा कि इन कानूनों का इरादार खेतीबाड़ी को तबाह कर उन्हे कॉरपोरेट घरानों को सौंपने का है। उन्होने कहा कि स्वतंत्र भारत के इतिहास में कभी भी देश के खाद्य उत्पादकों के खिलाफ ऐसी साजिश नही रची गई।