-बोले, भाजपा की भाषा बोलने वाले कैप्टन को निष्कासित क्यों नहीं कर रही कांग्रेस हाईकमान
चंडीगढ़, 27 अक्तूबर 2021
आम आदमी पार्टी (आप) के पंजाब मामलों के प्रभारी एवं दिल्ली के विधायक जरनैल सिंह ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की नई पार्टी बनाने और पंजाब में बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र के विस्तार का समर्थन करने पर सवाल खड़े किए। जरनैल सिंह ने कहा कि कांग्रेस हाईकमान चुप क्यों है और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की भाषा बोलने वाले कैप्टन को निष्कासित क्यों नहीं किया गया।
और पढ़ो :-लॉटरी विभाग की टीम द्वारा पठानकोट में औचक छापेमारी
पार्टी मुख्यालय से बुधवार को जारी बयान में जरनैल सिंह ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह, जो आज भाजपा के पक्ष में बोल रहे हैं, यह कांग्रेस की सहमति से किया जा रहा है। कैप्टन अमरिंदर सिंह कांग्रेस और भाजपा के दोहरे चेहरे का सबूत हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा मिलीभगत से काम कर रहे हैं और अकाली दल बादल भी उसी समूह का हिस्सा हैं।
जरनैल सिंह ने कैप्टन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कैप्टन जो भी पार्टी बनाएगा, उससे पंजाब का विकास नहीं विनाश होगा। `आप’ नेता ने कहा कि पंजाब के लोगों ने साढ़े चार साल तक कैप्टन अमरिंदर सिंह के झूठे वादों और कार्यों को देखा है, इसी कारण कैप्टन आज सत्ता से बाहर हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सबकुछ कैप्टन पर नहीं डाल सकती, क्योंकि कांग्रेस स्वयं भी उतनी ही जिम्मेदार है। जरनैल सिंह ने कहा कि कैप्टन किसानों के नाम पर राजनीतिक जमीन तलाशने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन असल में उनका किसानों से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि कैप्टन आज तक किसानों से मिले तक नहीं और उनका रिश्ता केवल मोदी और अमित शाह से था, जिनके आदेश पर वह मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान सबकुछ कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी यह सब लंबे समय से कह रही है कि कैप्टन मोदी और केंद्र सरकार की मिलीभगत से काम कर रहा है और उनके आदेशों का पालन कर रहा है, जो आज उजागर भी हो गया है।
आगे कैप्टन पर तंज कसते हुए जरनैल सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार के माध्यम से बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र के पंजाब में विस्तार के पीछे भाजपा के प्रवक्ता बने अमरिंदर सिंह भी इसी समूह का हिस्सा हैं।
आप’ सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल 28 अक्तूबर से दो दिवसीय पंजाब दौरे पर
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुरुवार से पंजाब के दो दिवसीय दौरे पर होंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए जरनैल सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल अपने दो दिवसीय दौरे के पहले दिन ट्रेन से संगरूर पहुंचेंगे। संवाद कार्यक्रम के तहत मानसा में किसानों के साथ बैठक करेंगे और फिर 29 अक्टूबर को बठिंडा में व्यापारियों के साथ उनकी समस्याओं, सुझावों और शिकायतों पर चर्चा करने के लिए बैठक करेंगे। जरनैल सिंह ने कहा कि `आप’ इन बैठकों के साथ एक व्यापक रोडमैप तैयार कर रही है, जिसे बाद में पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र में जोड़ा जाएगा।

English






