चन्नी पंजाबियों को यह बताए कि उन्होने टाइटलर को कुलीन पैनल में नियुक्त करने के लिए अपनी सहमति क्यों दी: शिरोमणी अकाली दल

DALJIT SINGH CHEEMA
ਚੋਣ ਕਮਿਸ਼ਨ ਦਖਲ ਦੇ ਕੇ ਕਾਂਗਰਸ ਸਰਕਾਰ ਨੂੰ ਸਿਰਫ ਕਾਂਗਰਸੀ ਆਗੂਆਂ ਦੀ ਪ੍ਰਵਾਨਗੀ ਨਾਲ ਆਟਾ ਦਾਲ ਕਾਰਡ ਜਾਰੀ ਕਰਨ ਤੋਂ ਰੋਕੇ : ਅਕਾਲੀ ਦਲ
कहा कि यह स्पष्टीकरण आवश्यक है, क्योंकि पूर्व पीसीसी अध्यक्ष जाखड़ ने यह आरोप लगाया था

चंडीगढ़/30अक्टूबर 2021

 शिरोमणी अकाली दल ने मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी से कहा है कि वह पंजाबियों को बताएं कि कांग्रेस के एक खास पैनल में 1984 कत्लेआम के अपराधी जगदीश टाइटलर की नियुक्ति के लिए उन्होने सहमति क्यों दी।

और पढ़ो :-डीएपी खाद की कमी से बढ़ी कालाबाजारी पर भी सोई हुई है कांग्रेस सरकार: कुलतार सिंह संधवां

यहां एक प्रेस बयान जारी करते हुए पार्टी के प्रवक्ता डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि अकाली दल यह सवाल पूछने पर विवश है क्योंकि इस बारे में आरोप पूर्व  पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने लगाया था। उन्होने कहा कि जाखड़ ने यह स्पष्ट कर दिया है कि पंजाब कांग्रेस के वास्तविक प्रमुख के रूप में काम कर रहे चरनजीत चन्नी और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी ने राज्य से संबंधित सभी मामलों के बारे में श्री राहुल गांधी सहित पार्टी हाईकमान को सलाह देने के लिए यह कदम उठाया था।

डॉ. चीमा ने कहा भले ही 1984 के कत्लेआम में श्री सुनील जाखड़ के परिवार की भूमिका निंदनीय थी, लेकिन फिर भी उनके द्वारा लगाए गए आरोपों का समाधान मुख्यमंत्री द्वारा किया जाना चाहिए। उन्होने कहा कि इसी तरह राहुल गांधी को यह भी स्पष्ट करना चाहिए कि उन्होने जगदीश टाइटलर को प्रतिष्ठित नियुक्ति क्यों दी, जिनके हाथ पहले ही खून से सने हुए हैं।

डॉ. चीमा ने  इस तरह की कार्रवाई को सिख समुदाय के घावों पर नमक छिड़कने वाला  कहते हुए चन्नी और सोनी से यह स्पष्ट करने को कहा कि उन्होने इस कदम का समर्थन क्यों किया। उन्होने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुख्यमंत्री ने अब तक इस नियुक्ति पर कोई आपत्ति नही जताई। ‘‘ इससे साबित होता है कि श्री चन्नी के पास कोई नैतिक साहस नही है तथा वह अपनी कुर्सी बचाने के लिए सिख समुदाय के साथ साथ पंजाबियों के हितों को भी बेचने के लिए तैयार हैं। डॉ. चीमा ने कहा कि पंजाबी इस विश्वासघात को कभी नही भूलेंगें’’।