चंडीगढ़, 1 नवंबर- हरियाणा सरकार ने पराली जलाने के मामलों को प्रतिदिन मॉनिटरिंग करने के लिए ‘ऑनलाइन डाटा क्लैक्शन मॉड्यूल’ तैयार किया है।
इस बारे में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि पराली जलाने से होने वाले वायु-प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के लिए राज्य सरकार ने कई कदम उठाए हैं। निगरानी के लिए कई टीमों का गठन किया गया है। फसल अवशेषों के प्रबंधन के लिए मशीनें लगाई गई हैं। उन्होंने बताया कि अब राज्य सरकार ने पराली जलाने के मामलों को प्रतिदिन मॉनिटरिंग करने के लिए ‘ऑनलाइन डाटा क्लैक्शन मॉड्यूल’ तैयार किया है जिसको संबंधित अधिकारियों को प्रतिदिन अपडेट करना होगा।

English






