श्री मुक्तसर साहिब की 6 मंडियों में 7 नवंबर 2021 से धान की खरीद बंद – आशु

BHARAT BHUSHAN ASHU
BHARAT BHUSHAN ASHU
बाकी मंडियों में धान की खरीद जारी रहेगी
इन मंडियों के आस-पास के क्षेत्रों में धान की खरीद का काम सफलतापूर्वक हुआ मुकम्मल
चंडीगढ़, 3 नवम्बर
खाद्य, सिविल सप्लाई और उपभोक्ता मामलों संबंधी मंत्री भारत भूषण आशु ने आज श्री मुक्तसर साहिब जिले की 6 मंडियों को बंद करने के हुक्म दिए हैं, जिन मंडियों के आस-पास के क्षेत्रों में धान की खरीद का काम सफलतापूर्वक मुकम्मल हो चुका है। हालाँकि, उन्होंने अगले हुक्मों तक इस जिले की बाकी मंडियों में खरीद जारी रखने के आदेश दिए हैं।
इस सम्बन्धी विवरण सांझा करते हुये पंजाब सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि ज़िला श्री मुक्तसर साहिब के हराज, फत्ताकेरा (मिड्डूखेड़ा), मिठड़ी बुधगीर, सुखना अबलू, समाघ, चौंतरा में 7 नवंबर को या इसके बाद कोई भी खरीद नहीं की जायेगी।