प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सांस्कृतिक एवं धार्मिक इतिहास को संजोया-कमलेश ढांडा

KAMLESH DHANDA
हरियाणा की महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती कमलेश ढ़ांडा ने कहा कि कलायत हलके के गांवों में विकास कार्यों में तेजी लाई जा रही है।

चंडीगढ़ 5 नवम्बर – महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा देश, प्रदेश की सांस्कृतिक एवं धार्मिक परम्पराओं को संजोया जा रहा है।

राज्य मंत्री कमलेश ढांडा शुक्रवार कपिलमुनि मंदिर परिसर कलायत में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा उत्तराखंड में केदारनाथ धाम पर 400 करोड़ रुपए राशि की परियोजनाओं के लोकार्पण, शिलान्यास अवसर पर आयोजित कार्यक्त्रम को संबोधित कर रहीं थी। महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने संत-महात्माओं का सम्मान करने उपरांत उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए भगवान भोलेनाथ की कृपा सदैव कलायतवासियों पर बनी रहने की कामना की। उन्होंने कहा कि देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा केदारनाथ धाम पर 400 करोड़ रुपए की राशि के विकास कार्यों का लोकार्पण किया है। उन्होंने श्रद्धालुओं की आस्था और भारतीय संस्कृति को समृद्ध बनाने के प्रतीक केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण को अपने ड्रीम प्रोजेक्ट के तौर पर लिया। प्रधानमंत्री  ने केदारनाथ  मे पहले चरण के पूरे हो चुके विकास कार्यों का लोकार्पण तथा दूसरे चरण की परियोजनाओं की आधारशिला रखी है। उन्होंने कहा कि इन विकास कार्यों में विभिन्न भवनों का निर्माण, घाट, पुल के साथ-साथ जगदगुरू आदि शंकराचार्य का समाधिस्थल एवं प्रतिमा भी शामिल है।

राज्यमन्त्री कमलेश ढांडा ने कहा कि  शंकराचार्य ने अपने ज्ञान को उपदेशो के माध्यम से अलग-अलग मठों की स्थापना करके और ग्रन्थ लिख कर लोगों तक पहुंचाया।उनके द्वारा स्थापित वेदांत मठ, गोवर्धन मठ, शारदा मठ, ज्योतिपीठ मठ आज भी मजबूती से धर्म पताका फहरा रहे हैं।॒

और पढ़ें :- भाजपा ओबीसी मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 8 नवम्बर को पंचकूला में

महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि हमारा देश धर्म, शिक्षा में विश्व गुरु रहा है। उसी छवि को दोबारा से मजबूत करने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। बाबा केदार के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की श्रद्धा इतनी गहरी है कि वो उत्तराखंड को दुनिया की आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक राजधानी विकसित करना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी हरियाणा केसंस्कृति और धार्मिक स्थलों को विकसित करने के लिए संकल्पबद्ध हैं और वर्तमान में कुरूक्षेत्र की 48 कोस परिधि में आने वाले महाभारत कालीन 134 तीर्थ स्थलों को विकसित करने का कार्य  चल रहा है। इनमे कृष्णा सर्किट के तहत यह तीर्थ स्थल कुरूक्षेत्र, कैथल, करनाल, पानीपत व जीन्द में स्थित हैं, जिस पर कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के माध्यम से इन पर तेजी से काम किया जा रहा है। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं को ऐतिहासिक पलों के साक्षी बनने के लिए बधाई दी।