प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए उपयोगी होगी यह पुस्तक
चंडीगढ़, 6 नवंबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा आज यहाँ संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के मूल मंत्र देने के उद्देश्य से रेवाड़ी जिला की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूनम दलाल दहिया द्वारा लिखित पुस्तक ‘मॉडर्न इंडिया’ फ़ॉर सिविल सर्विसिस एग्जामिनेशन का विमोचन किया गया।
मुख्यमंत्री ने पूनम दलाल दहिया की इस दूसरी पुस्तक के लेखन पर उनकी लेखनशैली सहित प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए दी गई ज्ञानवर्धक जानकारी की सराहना की।
गौरतलब है कि एएसपी पूनम दलाल दहिया मूल रूप से झज्जर जिला के गांव छारा की निवासी है और रेवाड़ी में बतौर एएसपी के पद पर सेवाएं दे रही है।
एएसपी पूनम दलाल दहिया द्वारा लिखित पुस्तक के विमोचन उपरांत जिला उपायुक्त, रेवाड़ी श्री यशेन्द्र सिंह, एसपी श्री राजेश कुमार व अतिरिक्त उपायुक्त आशिमा सांगवान सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने बधाई दी और जिला रेवाड़ी का मान बढ़ाने के लिए पूनम दलाल की कार्यशैली को सराहा गया।

English






