गांव लांधड़ी में डॉ.बी.आर अंबेडकर पार्क उद्घाटन 12 को

haryana Govt

चण्डीगढ़, 11 सितम्बर- हरियाणा के पुरातत्व-संग्रहालय एवं श्रम-रोजगार राज्यमंत्री श्री अनूप धानक 12 सितंबर को जिला हिसार के गांव लांधड़ी, अग्रोहा और मीरपुर में कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

एक सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्यमंत्री गांव लांधड़ी में डॉ.बी.आर अंबेडकर पार्क, ग्राम सचिवालय में हॉल कमरे और गली का उद्घाटन करेंगे। अग्रोहा में नायक चौपाल को समर्पित करेेंगे जबकि सामान्य चौपाल में हॉल कमरे का उदघाटन करेंगे। इसी तरह, गांव मीरपुर में दो गलियों, डॉ.बी.आर अंबेडकर भवन और अनुसूचित जाति की चौपाल का उदघाटन करेंगे।

उन्होंने बताया कि श्री अनूप धानक 12 सितंबर को ही हिसार में संत कबीर छात्रावास में पौधारोपण, कमरों का उदघाटन और मुख्य द्वार का शिलान्यास करेंगे।