परीक्षार्थी आवेदन फार्म भरने से पूर्व अपने आधार कार्ड में फोटो अपडेट करें

haryana education board

चंडीगढ़, 11 सितंबर- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा अगले वर्ष वार्षिक परीक्षा मार्च-2021 में आयोजित करवाई जाने वाली मिडल, सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/स्वयंपाठी) परीक्षार्थियों के आधार कार्ड में नवीनतम फोटो अपडेट करवाए जाएंगे।

इस बारे में जानकारी देते हुए बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि मिडल, सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/स्वयंपाठी) वार्षिक परीक्षा मार्च-2021 में प्रविष्ठ होने वाले परीक्षार्थियों के आधार कार्ड में नवीनतम फोटो अपडेट करवाया जाना है।

उन्होंने विद्यालयों के मुखियाओं को निर्देश दिए कि वे विद्यालयी परीक्षार्थी एवं स्वयंपाठी परीक्षार्थी आवेदन फार्म भरने से पूर्व अपने आधार कार्ड में नवीनतम फोटो अपडेट करवाएं। उन्होंने सुझाव दिया कि राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारी समय रहते अपने अधीनस्थ विद्यालयों को इस बाबत निर्देशित कर दें।