सैनी की गिरफ्तारी के लिए बादलों के टिकानों पर हो छापेमारी -‘आप’

Aap MLA Kultar singh

-‘आप’ विधायकों ने सैनी को लेकर राजा और बादलों को घेरा
-सैनी के मामलों के लिए सरकारी खजाने से लुटाए पैसों की वसूली हो-संधवां

चंडीगढ़, 10 सितम्बर 2020
आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के सीनियर नेता और विधायक कुलतार सिंह संधवा, जै सिंह रोड़ी, कुलवंत सिंह पंडोरी और मनजीत सिंह बिलासपुर ने करीब तीन दशक पुराने बलवंत सिंह मुलतानी केस में फंसे पूर्व डीजीपी सुमेध सैनी का जैड सुरक्षा के बावजूद भगौड़ा होने और सैनी के बारे में हो रहे सनसनीखेज खुलासों को लेकर अमरिन्दर सिंह सरकार के साथ-साथ बादलों पर भी गंभीर दोष लगाए हैं।
पार्टी हैडक्वाटर से जारी संयुक्त बयान के द्वारा ‘आप’ नेताओं ने कहा कि अदालती हुक्मों पर अब पंजाब पुलिस सैनी की गिरफ्तारी के लिए छापे मारने के ड्रामे कर रही है, जबकि सवाल यह है कि जैड सुरक्षा के बावजूद सुमेध सैनी भगौड़ा होने में कैसे कामयाब हो गया?
कुलतार सिंह संधवां ने सीधा दोष लगाया कि अमरिन्दर सिंह सरकार भी बादलों की आंखों के इस तारे को बचाने में जुटी हुई है।
‘आप’ नेताओं ने कहा कि यदि अमरिन्दर सिंह सरकार इंसाफ पसंद होती तो न केवल मुलतानी बल्कि सैनी मोटरज कारोबारी विनोद कुमार उस के जीजा अशोक कुमार और चालक मुख्तियार सिंह के 15 मार्च 1994 को हुए अगवा और उनकी पक्की गुंमशुदगी वाले मामले में सैनी को खिंचती और उनकी 24 साल कानूनी लड़ाई लडऩे वाली वृद्ध माता को इंसाफ देती। इतना ही नहीं सैनी की तरफ से अपने पद का दुरुपयोग और बादलों के राज में डीजीपी होते किए गए भ्रष्टाचार के साथ सैनी की तरफ से बनाई सैंकड़ो एकड़ संपत्ति की भी जांच करती।
कुलतार सिंह संधवां ने बादलों की तरफ से पहले कई सीनियर पुलिस अफसरों को नजरअन्दाज करके सुमेध सिंह सैनी को डीजीपी बनाने और फिर सुमेध सैनी के विरुद्ध 2 ओर नागरिकों को अगवा करके खपा देने के मामले में सैनी पर सीबीआई की तरफ से दर्ज केस को रद्द करवाने के लिए बादल सरकार की तरफ से सरकारी खजाने में सुप्रीम कोर्ट के तीन सीनियर वकीलों हरीश सालवे, रस्तोगी और रवि शंकर प्रसाद (मौजूदा केंद्रीय मंत्री) को मोटी फीसें अदा की गई। ‘आप’ नेताओं ने यह सभी खर्च बादलों से वसूलने की मांग की।
बादलों और सुमेध सैनी की मिलीभुगत के हवाले के से ‘आप’ नेताओं ने कहा कि सैनी की गिरफ्तारी के लिए बादलों के घरों और फार्म हाऊसें पर छापे मारे जाएं।