कवलजीत सिंह खुराना के निधन पर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने पहुँचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल

चंडीगढ़, 18 नवम्बर – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल आज फरीदाबाद में कवलजीत सिंह खुराना के निधन पर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने उनके निवास पर पहुँचे। स्वर्गीय कमलजीत सिंह वरिष्ठ समाजसेवी सरदार अवतार सिंह खुराना के इकलौते पुत्र थे।

परिवार को सांत्वना देते हुए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि स्वर्गीय कवलजीत सिंह ने परिवार की जिम्मेदारियों को बखूबी निभाने के साथ- साथ समाज कल्याण के क्षेत्र में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान देकर समाज में एक अलग पहचान बनाई। उन्होंने एक प्रखर वक्ता के रूप में समाज में अपनी अमिट छाप छोड़ी है। कवलजीत सिंह खुराना के जाने से परिवार ही नहीं अपितु समाज में भी एक बड़ी रिक्तता आई है।

इस मौके पर परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार श्री अजय गौड, पुलिस आयुक्त श्री विकास अरोड़ा, उपायुक्त श्री जितेंद्र यादव भी मौजूद थे।

और पढ़ें :- हरियाणा के शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री श्री कंवर पाल ने कहा कि कॉलेज में दाखिलों के लिए पोर्टल 16 से 22 नवंबर तक पुनः खोल दिया गया है