अगर बठिंडा थर्मल प्लांट गिराया तो राजा की सरकार गिरा देंगे पंजाब के लोग: आप

Aap Punjab MP Bhagwant Mann

-‘आप’ विधायकों की अपील: बाबा नानक को समर्पित बठिंडा की विरासत बाचने के लिए एकजुट हो जनता

चंडीगढ़, 12 सितम्बर 2020
आम आदमी पार्टी(आप) पंजाब ने श्री गुरु नानक देव जी को समर्पित बठिंडा थर्मल प्लांट का असत्तिव मिटाने पर तूली अमरिन्दर सिंह सरकार को ताडऩा की है कि अगर सरकार ने लैंड माफिया के हित पूर्ति के लिए बठिंडा थर्मल प्लांट को गिराने की गुस्ताखी की तो पंजाब के लोग कांग्रेस की सरकार गिरा देंगे।
पार्टी हैडक्वाटर से जारी संयुक्त बयान द्वारा ‘आप’ के विधायकों प्रिंसीपल बुधराम, प्रो. बलजिंदर कौर, कुलतार सिंह संधवा, मीत हेयर, रुपिंदर कौर रुबी और मास्टर बलदेव सिंह ने कहा, ‘‘1969 में श्री गुरु नानक देव जी के 550वें वार्षिक प्रकाश पुरब के अवसर पर बठिंडा थर्मल प्लांट स्थापित किया गया था, परंतु बादल सरकार की सार्वजनिक(पबलिक) सैक्टर विरोधी नीतियों को अधिक तेजी से लागू करने में जुटी अमरिन्दर सिंह सरकार ने अपने चुनावी वायदे से मुकर कर अब बठिंडा थर्मल प्लांट को गिराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जबकि सरकार की अपनी ऊर्जा विकास एजैंसी (पेडा), थर्मल के बोर्ड आ$फ डायरैक्टर्ज और बिजली बोर्ड के माहिर इंजीनियरों पर आधारित जत्थेबंदियों ने तजवीका की थी कि 2031 तक चल सकते बठिंडा थर्मल प्लांट के कोयला आधारित यूनिटों को बंद ही करना है तो यह पराली पर चलाए जा सकते हैं। सैंकड़ों इसी तरह राख फैंकने के लिए खाली पड़ी सैंकड़ों एकड़ कामीन पर सोलर पावर प्लांट लगाया जा सकता है, परंतु अमरिन्दर सिंह सरकार ने इन लाभदायक तजवीकाों को रद्दी की टोकरी में फैंक कर मुम्बई की एक कंपनी को 164 करोड़ रुपए में बठिंडा थर्मल प्लांट गिराने का ठेका दे दिया है।’’
‘आप’ विधायकों ने सरकार की इस प्रक्रिया के विरुध लोक लहर खड़ी करने का आहवान करते हुए पंजाब के लोगों को अपील की बाबा नानक को समर्पित बठिंडा की इस अनमोल विरासत को बचाने के लिए सभी एकजुट हो और सरकार को फैसला वापस लेने के लिए मजबूर करे।