– सचिन शर्मा चेयरमैन पंजाब गऊ सेवा कमिशन
– प्रशांषण ने दिए जल्द गिरफ्तारियां होने के संकेत
लुधियाना, 25 नवंबर 2021
पंजाब गऊ सेवा कमिशन के चेयरमैन सचिन शर्मा ने गौवंश की जिस प्रकार लुधियाना में फोकल पोआइंट के फेज-5 की जीवन नगर पुलिस चोंकी के पीछे निर्मम हत्या की गई है उसकी सख्त निंदा करते हूए कहा कि गऊमाता एवं गऊधन हमारे आज की नहीं ब्लकि युगों युगों से पूज्निये है और सर्वधर्म का पोषण करने वाली हिन्दू स्नातन धर्म की आस्था का प्रतीक है।
आए दिन पंजाब में जिस प्रकार गौवंश की क्रूरता के साथ निर्मम हत्या हो रही है इसके पीछे कोई एक व्यक्ति नहीं ब्लकि ये पूरा का पूरा नक्शेस गिरोह है जिनका काम है गोमांस की तस्करी करना और अवशेष नहरों या अन्य स्थानो पर फेंक कर प्रदेश का माहौल खराब करना जिससे पंजाब के लोगों का आपसी प्रेम, लगाव, सदभाव,आपसी भाईचारारिक सांन्झ खराब हो। शर्मा ने कहा कि जो लोग इस प्रकार की असमाजिक घटनाओं को अंजाम देते हैं इनको भारत के कानून के तहत सख्त कारवाई करते हुए सख्त सजा दी जाए इन लोगों को काऔ सलौटरिंग एक्ट 1955 के तहत सजा दी जाए जिसमें इन लोगों को जमानत ना मिल सके और इन लोगों का कानून के तहत रिमांड लेकर इनके गिरोह के पुख्ता लोगों की धरपकड़ की जा सके।
शर्मा ने कहा की उनकि प्रशाषण से इस विषय पर गंभीर चर्चा हुई है और इसे हल्के में ना लेकर सख्त कारवाई जल्द से जल्द होगी और ये असमाजिक तत्व गिरफ्तार होंगे और इन्हें किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा चाहे वो किसी भी राजनीतिक व्यक्ति विशेष के शरण या कितने भी शक्तिशाली कियुं ना हो , इन्हें इन्के इस घिनौने कृत्य की सजा हर हाल में मिलेगी इसके लिए आप को आश्वश्त करते हैं। पंजाब में आने वाले समय में विधान सभा चुनाव हैं और ये असमाजिक तहत सिर्फ अपनी जरूरर्तों या चंद पैसों के लालच से सर्वधर्म भाईचारे के प्यार को षति पहुंचाने के लिए ही गौवंश की हत्या करते हैं। मैं अपनी और से पंजाब की जनता से अपील भी करता हूँ कि अगर आप के संज्ञान में भी कभी इन असामाजिक तत्वों की हरकतोँ या इनकी गलत गतिविधियों का पता चलता है तो आप मेरे संज्ञान में लाएं इस पर सख्त कारवाई होगी। पंजाब गऊ सेवा कमिशन खुद इसपर संज्ञान ले रहा है और प्रशाषण जल्द नतीजे पर पहुँचेगा ।

English






