हरियाणा बिजली मंत्री श्री रणजीत सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने किसानों की भावनाओं का सम्मान करते हुए कृषि कानून वापस लेने व अन्य सभी मांगे मानने की घोषणा की

RANJIT SINGH
हरियाणा बिजली मंत्री श्री रणजीत सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने किसानों की भावनाओं का सम्मान करते हुए कृषि कानून वापस लेने व अन्य सभी मांगे मानने की घोषणा की

चंडीगढ़, 09 दिसंबर 2021

हरियाणा बिजली मंत्री श्री रणजीत सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने किसानों की भावनाओं का सम्मान करते हुए कृषि कानून वापस लेने व अन्य सभी मांगे मानने की घोषणा की और अब किसानों ने भी आंदोलन समाप्त कर बड़ा जनहित में बड़ा फैसला लिया है। इसलिए वे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व किसानों को बधाई देते हैं।

और पढ़ें :-शिवधाम काशी में 13 दिसंबर से दिव्य काशी-भव्य काशी कार्यक्रम प्रारंभ: धनखड़

श्री रणजीत सिंह वीरवार को अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश की करीब 70 प्रतिशत आबादी कृषि क्षेत्र से जुड़ी है। समय-समय पर कृषि क्षेत्र में नई-नई खोज व आधुनिकीकरण की दिशा में कार्य होते रहे हैं। प्रसिद्ध वैज्ञानिक डा. वेंकटरमन ने कृषि क्षेत्र में क्रांति लाने का काम किया। केंद्र व प्रदेश सरकार भी किसानों की भलाई के लिए निरंतर कार्य कर रही हैं।

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल भी प्रदेश के किसानों को आगे बढ़ाने व उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाने की दिशा में निरंतर कार्य कर रहे हैं। प्रदेश में किसानों से संबंधित योजनाओं को पहले से अधिक पारदर्शी व सरल बनाया गया है। अब किसानों को भी परंपरागत खेती की बजाय आधुनिक खेती की ओर बढऩा होगा। किसानों को केवल गेहूं व धान की खेती की बजाय लाभकारी फसलों की खेती की ओर बढऩा चाहिए। उन्होंने कहा कि वायु प्रदूषण की चिंता पूरे विश्व में बनी हुई है। किसानों को जागरूक होना चाहिए और खेत में पराली जलाने की बजाय उसका उचित प्रबंधन करना चाहिए।

पत्रकारों के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि किसानों के समर्थन में देश में पहले भी अनेक प्रदर्शन हुए हैं, जिसमें देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, पूर्व उप प्रधानमंत्री चौ. देवीलाल सहित अनेक नेताओं ने अपनी गिरफ्तारी दी हैं। आजादी से पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने भी किसानों के हित में प्रदर्शन किए हैं।

लेकिन इस बार प्रधानमंत्री ने खुले दिल से किसानों की भावना को समझा और स्वयं आगे आकर उनकी मांगे मानी और आंदोलन समाप्त करवाया, जोकि सभी देश वासियों व किसानों के हित के लिए बड़ी बात है। विधानसभा सत्र के संबंध में उन्होंने कहा कि सरकार इसके लिए पूरी तरह से तैयार है और विपक्ष के हर प्रश्न का जवाब दिया जाएगा।