
चंडीगढ़, 10 दिसम्बर 2021
हरियाणा के जे.सी. बोस विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय,फरीदाबाद के चार संकाय सदस्यों का चयन हरियाणा राज्य विज्ञान, नवाचार और प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा अनुसंधान अनुदान के लिए किया गया है तथा उनकी अनुसंधान और विकास (आरएंडडी) परियोजनाओं के लिए 67 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की है।
और पढ़ें :-हरियाणा सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के तबादले में पारदर्शिता के उद्देश्य से शुरू की गई ‘ऑनलाइन ट्रांसफर पोलिसी’
विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जिन संकाय सदस्यों को अनुदान के लिए चुना गया है, उनमें मैकेनिकल इंजीनियरिंग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. संजीव गोयल को स्वयं सहायता समूहों के लिए एक व्यवसाय मॉडल के रूप में उनकी शोध परियोजना हाथों से संचालित होने वाली कृषि अपशिष्ट ब्रिकेटिंग मशीन के डिजाइन और निर्माण के लिए 14 लाख रुपए अनुदान मिला है।
इसी प्रकार, कैमिस्ट्री के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. रवि कुमार को धातु कार्बनिक में शामिल आयोडीन का उपयोग करके कोविड-19 ड्रग के संश्लेषण पर उनकी परियोजना के लिए 18 लाख रुपए, फिजिक्स के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अनुराग गौड़ को ग्रामीण क्षेत्रों के सतत विकास के लिए ऊर्जा के रूप में पानी की बैटरी विकसित करने की परियोजना के लिए 17 लाख रुपए तथा फिजिक्स की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. राशि गुप्ता को यांत्रिक कंपन से सीधे ऊर्जा ग्रहण करने वाले सतत् स्व-चालित उपकरणों की रचना एवं हरित ऊर्जा उत्पादन पर केन्द्रित उनकी परियोजना के लिए 18 लाख रुपए की अनुदाश स्वीकृत हुई है।

English





