कैप्टन अमरिंदर ने चन्नी से पूछा सवाल, पुलिस की नियुक्तियों में लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच क्यों नहीं होनी चाहिए

CAPT AMRINDER SINGH
Why not probe corruption charges in police postings also, Capt Amarinder asks Channi

चंडीगढ़, 15 दिसंबर 2021

पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य की कांग्रेस सरकार की गलत प्राथमिकताओं पर बरसते हुए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से सवाल किया है कि क्यों उन्होंने एक पुलिस अधिकारी द्वारा डीजीपी को लिखी चिट्ठी के विवरण लीक होने के मामले में दी जांच के आदेशों के तर्ज पर पंजाब पुलिस के सीनियर सुपरिटेंडेंटस और डिप्टी सुपरिटेंडेंटस की नियुक्तियों में हुए भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के आदेश नहीं दिए हैं, जो आरोप उनकी ही कैबिनेट के एक साथी द्वारा लगाए गए थे।

और पढ़ें :-मुख्यमंत्री द्वारा औद्योगिक ऐसोसिएशनों के नुमायंदों को उनकी जायज शिकायतों के तेज़ी से निपटारे का भरोसा

इश्क श्रंखला में, कैप्टन अमरिंदर ने मुख्यमंत्री की चौकसी और शीघ्रता पर चुटकी लेते हुए कहा कि आपने एक सीनियर पुलिस अधिकारी द्वारा डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस को लिखी चिट्ठी के कुछ पन्नों के लीक होने के मामले में तो जांच के आदेश दिए, लेकिन क्यों उसी तरह की शीघ्रता तब नहीं दिखाई जब आप के मंत्रिमंडल के एक साथी ने हाल ही में हुई कैबिनेट की बैठक में सरेआम एसएसपी और डीएसपी स्तर के अधिकारियों की नियुक्ति में भ्रष्टाचार होने संबंधी गंभीर आरोप लगाए थे।

कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि वह झूठे वायदों और ऐलानों के चलते आपकी सरकार के आए दिन ल
खुल रहे भेदों से आपकी परेशानी को समझ सकते हैं। मुख्यमंत्री और उनके कुछ साथियों को कैप्टन अमरिंदर ने याद दिलाया कि आप हमेशा हर किसी को सलाखों के पीछे भेजने के लिए 2 दिनों के लिए अधिकार मांगते थे। परंतु अब 3 महीनों से अधिक का समय हो चुका है और एक भी व्यक्ति अभी तक गिरफ्तार नहीं हुआ, अब क्या हो गया है।