भगवत शरण माथुर का पूरा जीवन लोककल्याण को समर्पित : ओमप्रकाश धनखड़

OP DHANKAR
भगवत शरण माथुर का पूरा जीवन लोककल्याण को समर्पित : ओमप्रकाश धनखड़
– हरियाणा भाजपा के पूर्व संगठन महामंत्री भगवत शरण माथुर के निधन पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जताया शोक
– पंचकूला में प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ समेत कार्यकर्ताओं ने किए श्रद्धासुमन आर्पित
– 2004 में पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री के नाते निभाई थी जिम्मेदारी

चंडीगढ़, 16 दिसम्बर 2021

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने पार्टी के पूर्व संगठन महामंत्री रहे भगवत शरण माथुर के निधन पर पंचकूला स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पहुँच कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि हरियाणा भाजपा के पूर्व में संगठन मंत्री रहे भगवत शरण माथुर जी का पूरा जीवन लोककल्याण एवं संगठन के समर्पित रहा l

और पढ़ें :-गीता महोत्सव सोशल साइट की 911 पोस्ट से देश-विदेश के लोगों ने देखी अहम झलकियां

उनके जीवन में उनका निजी कुछ भी नहीं दिखता और जो कुछ थोडा बहुत निजी था वह भी समाज को समर्पित कर दिया l अपनी निजी सम्पति को माँ नर्मदा के नाम से एक ट्रस्ट बनाकर और मध्यप्रदेश के आदिवासी समाज के कल्याण के लिए दे दिया l उन्होंने कहा कि मैने कुछ समय जब उनके साथ काम किया तब उनके व्यक्तित्व के बारे में जानने का अवसर मिला उनका व्यक्तित्व बहुत स्पष्ट था, वे अपनी हर बात को बड़ी खुल के रखते थे l

प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि हरियाणा के कार्यकर्त्ता सौभाग्यशाली है, जिन्हें उनके मार्गदर्शन मं  काम करने का मौका मिला l वे 2004 में प्रदेश के संगठन महामंत्री के नाते जिम्मेदारी लेकर हरियाणा आए थे l

उनका जीवन हम सब कार्यकर्ताओं को प्रेरणा देता रहेगा l माथुर जी 1975 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक के रूप में निकले और इसके बाद राष्ट्र की सेवा में निरंतर काम करते रहे। आपातकाल के समय जेल में भी रहे l पार्टी का प्रदेशाध्यक्ष होने के नाते कृतज्ञता के भाव से उनको अपने श्रद्धासुमन अर्पित करता हूँ l इस अवसर पर पंचकूला के जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, अध्यक्षीय कार्यालय प्रमुख कमल स्वरूप अवस्थी, प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण अत्रे, रंजीता मेहता, पूर्व जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, जिला महामंत्री वीरेंदर राणा और परमजीत कौर, श्यामलाल बंसल समेत अनेक कार्यकर्ताओं  ने माथुर जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी l