बुधवार, दिसम्बर 3, 2025
होम हरियाणा हरियाणा सरकार द्वारा उन लोगों को 10 राज्यस्तरीय अवार्ड दिए जाएंगे जिन्होंने...

हरियाणा सरकार द्वारा उन लोगों को 10 राज्यस्तरीय अवार्ड दिए जाएंगे जिन्होंने प्रदेश में सुशासन में अहम योगदान दिया है।

haryana govt
haryana govt
चंडीगढ़,18 दिसम्बर 2021

हरियाणा सरकार द्वारा ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अवसर पर 25 दिसंबर 2021 को आयोजित किए जाने वाले सुशासन दिवस कार्यक्रम में उन लोगों को 10 राज्यस्तरीय अवार्ड दिए जाएंगे जिन्होंने प्रदेश में सुशासन में अहम योगदान दिया है।

और पढ़ें :-भर्ती प्रणाली में निष्पक्षता,पारदर्शिता के साथ रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है

इस बारे में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में सुशासन के लिए अहम कदम उठाए गए हैं जिसमें जनप्रतिनिधियों के अलावा अधिकारियों, कर्मचारियों व आम आदमी का विशेष सहयोग रहा है।
बेहतरीन कार्यों के लिए दिए जाने वाले उक्त अवार्ड देने हेतु मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है जिसमें वित्त आयुक्त के अलावा अतिरिक्त मुख्य सचिवों समेत अन्य सदस्य शामिल हैं। कमेटी के अनुमोदन व मुख्यमंत्री द्वारा स्वीकृति उपरांत अवार्ड के लिए नामों को फाइनल किया जाएगा।
इन अवार्ड विजेताओं का चयन 36 प्रोजेक्ट्स में से होगा जिनमें तीन क्षेत्रों आधारभूत संरचना, आर्थिक वृद्घि तथा फ्लैगशिप योजना में निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका का मूल्यांकन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आर्थिक क्षेत्र का मूल्यांकन जहां कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा किया जाएगा वहीं आधारभूत संरचना का मूल्यांकन आईआईएम रोहतक द्वारा किया जाएगा।
प्रवक्ता के अनुसार चंडीगढ़ में 25 दिसंबर को होने वाले राज्यस्तरीय कार्यक्रम में 10 अधिकारियों/कर्मचारियों को अवार्ड दिए जाएंगे।