
कहा कि गहरी साजिश की जा रही: एजेंसियों ने गुटका साहिब वाली घटना के बाद कुंभकर्णी नींद से जागने की जरूरत नही समझी
अकाली दल अध्यक्ष ने राज्य सरकार , एजेंसियों की निंदा करते हुए कहा कि इन्हे जवाब देना पड़ेगा
चंडीगढ़/18दिसंबर 2021
अकाली दल अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने हमारे सर्वोच्च और पवित्र स्थल सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब की बेअदबी की कोशिश करने के प्रयास को सबसे जघन्य अपराध पर सदमा और अविश्वास व्यक्त किया।
और पढ़ें :-जनता के आदेश को पैरों तले कुचल रही है कांग्रेस सरकार : भगवंत मान
यहां एक प्रेस बयान जारी करते हुए सरदार बादल ने कहा कि यह विश्वास करना असंभव है कि यह सिर्फ एक व्यक्ति का ही काम हो सकता है। ‘‘ इसके पीछे गहरी साजिश रची गई है। मुगलों, मसंदों और ऑपरेशन ब्लूस्टार के बाद श्री हरिमंदिर साहिब की पवित्रता को कभी इस तरह से निशाना नही बनाया गया। यह अविश्वसनीय है’’।
सरदार बादल ने कहा कि आज के घटनाक्रम ने पूरे सिख समुदाय को सदमे में डाल दिया है।
पूर्व डिप्टी मुख्यमंत्री ने कहा कि सिखों के मन को ठेस पहंुचाने और राज्य में शांति और साम्प्रदायिक सौहार्द्र को बिगाड़ने की गहरी साजिश की जा रही है।
सरदार बादल ने राज्य सरकार की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इस तरह की साजिश रचे जाने के पुख्ता संकेत मिल रहे थे। दूसरे दिन पवित्र सरोवर में गुटका साहिब को फेंके जाने की दिल दहलाने वाली घटना सामने आई थी। इसके बाद राज्य की एजेंसियां एक गहरी साजिश से अंजान नही हो सकती , जिसके कारण आज की घटना का चौंकाने वाला हादसा हुआ। लेकिन इस तरह के जघन्य अपराध को रोकने के लिए किसी ने कुछ नही किया और न ही कोई कदम उठाया । सरदार बादल ने पूछा खुफिया एजेंसियां क्या कर रही थी?’’
पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि साफ तौर पर गहरी साजिशें रची जा रही हैं तथ सत्ता में बैठे लोगों को कई जवाब देने पड़ेंगें।

English





