श्री अनिल विज ने कहा कि नगर परिषद का गठन करने के लिए उपायुक्त, गुरुग्राम से सिफारिश सरकार को प्राप्त हुई है

ANIL VIJ
अब हर शनिवार जनता दरबार में गृह मंत्री सुनेंगे प्रदेश के लोगों की समस्याएं
चंडीगढ़, 21 दिसंबर 2021
हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि नगर पालिका पटौदी, नगर पालिका हेलीमण्डी तथा छः गांवों नामतः रामपुर , मिल्कपुर , छावन , नरहेड़ा , जनौला व मिर्जापुर को सम्मिलित करके नगर परिषद का गठन करने के लिए गत 13 दिसंबर, 2021 को उपायुक्त, गुरुग्राम से प्रस्ताव / सिफारिश सरकार को प्राप्त हुई है, जो विचाराधीन / निरीक्षणाधीन है और समय अनुसार उचित निर्णय ले लिया जायेगा।

और पढ़ें :-हरियाणा परिवहन विभाग द्वारा रजिस्टे्रशन अथॉरिटी, जगाधरी की नई सीरीज एचआर02एडब्ल्यू को वाहनों के रजिस्टे्रशन के लिए आज 20 दिसम्बर, 2021 को खोल दिया गया है।

श्री विज आज यहां हरियाणा विधानसभा में चल रहे शीतकालीन सत्र के दौरान लगाए गए प्रश्न का उत्तर दे रहे थे।

उन्होंने कहा कि किसी भी स्थान का नाम बदलने के लिए वहां की नगर पालिका व नगर परिषद द्वारा प्रस्ताव दिया जाता है और उसके बाद सरकार नाम बदलने पर विचार करती है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की वर्तमान आबादी 67,720 बनती है, जोकि नगर परिषद का गठन करने के लिए आवश्यक जनसंख्या के मापदण्ड को पूर्ण करती है ।