पंजाब की शांति और खुशहाली को ठेस पहुँचाने वाले अपने नापाक मंसूबों में कामयाब नहीं होंगे
आगामी विधान सभा चुनावों के मद्देनजऱ असामाजिक तत्वों के कायराना कृत्यों से लोगों को सावधान किया
चंडीगढ़, 23 दिसम्बर 2021
लुधियाना बम धमाके की घटना को अति शर्मनाक और घिनौनी कार्यवाही करार देते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि राज्य को अस्थिर करने के लिए इसके शांतमयी माहौल को बिगाडऩे के अपने नापाक मंसूबों में असामाजिक ताकतें कभी भी कामयाब नहीं होंगी।
और पढ़े :-मंत्रीमंडल द्वारा फोकल प्वाइंटों में औद्योगिक प्लाटों की मूल कीमत के बकाए वाले पुराने डिफालटरों के लिए एकमुश्त स्कीम को मंजूरी
इस दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद घटना की निंदा करते हुए मुख्यमंत्री चन्नी ने स्पष्ट रूप से कहा कि विधान सभा चंनावों के नज़दीक आने पर कड़ी मेहनत कर बहाल की गई शांति और सद्भावना को भंग करने की ऐसी साजि़शें रचने पर तुली हुईं इन ताकतों की कायराना हरकतों से हर कोई वाकिफ है। उन्होंने कहा, ‘‘समय की ज़रूरत है कि सबकी तरफ से ऐसी घटनाओं की सख़्त शब्दों में निंदा की जाए।’’
इस कायरतापूर्ण और अमानवीय कृत्य की तह तक जाने के लिए पुलिस अधिकारियों को विस्तृत जाँच करने के निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री चन्नी ने इस घृणित अपराध के दोषियों को पकडऩे और उनको उचित सजा दें, जिससे भविष्य में ऐसा अपराध ना करें, की अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता दोहराई। मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति को बिगाडऩे की ऐसी किसी भी कोशिश से सख़्ती से निपटा जाएगा।
श्री हरमंदिर साहिब जी में घटी बेअदबी की दुर्भाग्यपूर्ण घटना और अब इस मौके पर लुधियाना कोर्ट परिसर में हुए बम धमाके की कोशिश को जोड़ते हुए मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि यह सब कुछ अपने स्वार्थ के लिए सीमावर्ती राज्य में गड़बड़ पैदा करने के लिए सक्रिय कई ताकतों की तरफ इशारा करता है। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों को ऐसी ताकतें, जो आपसी भाईचारे, अमन-शांति और सद्भावना को खतरे में डालते हैं, के नापाक मंसूबों पर नकेल कसने के लिए सचेत रहना चाहिए।
मुख्यमंत्री चन्नी ने दृढ़ संकल्प लेते हुए कहा कि पंजाब सरकार ऐसीं समाज विरोधी ताकतों को जल्द ही मुँह तोड़ जवाब देगी और इनको आगामी विधान सभा चुनावों के मद्देनजऱ भोले-भाले लोगों को डराने के लिए दहशत का माहौल पैदा नहीं करने दिया जाएगा।
लोगों से पूर्ण सहयोग की माँग करते हुए मुख्यमंत्री ने उनको इस संकट की घड़ी में संयम बरतने के साथ-साथ कानून व्यवस्था की स्थिति को कायम रखने में राज्य के सिविल और पुलिस प्रशासन की मदद करने की अपील की। उन्होंने बम धमाके में मारे गए व्यक्तियों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया और ईश्वर के समक्ष प्रार्थना की कि वह दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में शाश्वत निवास प्रदान करें और पीडि़त परिवार के सदस्यों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि पंजाब सरकार विस्फोट में जान गंवाने वाले और गंभीर रूप में ज़ख्मी हुए लोगों के परिवारों के साथ डटकर खड़ी है।

English






